वाराणसी में रामनगर किले के समीप सड़क का टर्निंग प्वाइंट होगा चौड़ा, विकास कार्य में बन रही है बाधा, जानें- क्या है वीडीए का पूरा प्लान...
जिला, ब्यूरो। वाराणसी जिला में रामनगर किले के समीप सड़क का टर्निंग प्वाइंट चौड़ा किया जाएगा। यहां अक्सर जाम की समस्या को देखते हुए इसे चौड़ा करने का निर्णय वीडीए ने लिया है। इसके लिए जमीन की आवश्यकता होगी तो निजी भवन स्वामियों से भूमि खरीदी जाएगी।इसके लिए वीडीए ने एसडीएम सदर से सहयोग मांगा है।
राजस्व अभिलेखों की जांच कर स्वामित्व से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। वीडीए अधिकारियों के अनुसार रामनगर इलाके में विकास कार्य कराया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी बाधा सड़क का टर्निंग प्वाइंट है। जिसे चौड़ा करने से काफी सहूलियत हो जाएगी। इसके आसपास सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। जरूरत के अनुसार यहां पेंटिंग और स्क्ल्पचर का कार्य होगा। इसके अलावा यहां सड़क पर कारोबार करने वालों को व्यवस्थित किया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक जिस प्रकार सारनाथ के पटरी कारोबारियों को व्यवस्थित किया गया है। उसी प्रकार रामनगर इलाके का कायाकल्प किया जाएगा। इससे रामनगर भी सारनाथ की तरह से विकसित होगा। गंगा नदी से होकर रामनगर आने वालों को टर्निंग प्वाइंट पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क चौड़ा होने के बाद यहां लाइटिंग कराई जाएगी। इससे यहां के पर्यटन उद्योग को फायदा मिलेगा।
क्या बोले अधिकारी
सारनाथ की तरह रामनगर में भी विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए सड़क को चौड़ा किया जाना है। किले के पास सड़क का टर्निंग प्वाइंट चौड़ा होने से काफी सहूलियत होगी। इसके लिए एसडीएम सदर से दस्तावेज मांगे गए हैं।
-पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष वीडीए