चंदौली:नहीं सुलझी शख्स के मौत की गुत्थी, गंगा किनारे नाले में मिला था शव; परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा...
चंदौली जिला ब्यूरो। वाराणसी जिले के मोलनापुर गांव के निवासी सरोज उर्फ बबलू पासी (45) की मौत की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलझी। परिजनों ने सरोज की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं है और जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। उधर, चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह सरोज के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को उन्होंने ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्या के मामले को आत्महत्या बता रही है।
गंगा किनारे नाले में मिला था शव
सरोज का शव ढाखा गांव में गंगा किनारे एक नाले में सोमवार की सुबह मिला था। परिजनों ने बबलू के साथ शराब पीने और मछली पकड़ने वाले उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक की जांच में मामला हत्या का नहीं प्रतीत हुआ है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच जारी है।
सपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंचे सांसद
उधर, सांसद वीरेंद्र सिंह सपा कार्यकर्ताओं के साथ सरोज के घर पहुंचे। उन्होंने सरोज के पिता मोहन से कहा कि सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद जल्द दिलाएंगे। पूरा प्रयास करेंगे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और जो दोषी हैं उन पर पुलिस कार्रवाई करे। सांसद के साथ सुबाष सिंह, डब्बू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नथुनी यादव, भीम यादव, धर्मेंद्र यादव सहित सपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।