Headlines
Loading...
IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, लाथम के बाद विल यंग भी हुए आउट, NZ 92/2 लंच...

IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, लाथम के बाद विल यंग भी हुए आउट, NZ 92/2 लंच...

IND VS NZ Live Score, Today Match Live Cricket Score Hindi, (भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच लाइव स्कोर)। 

* भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का आगाज हो चुका है।पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम भारम की टीम गेंदबाजी करने उतरी। 

* भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। न्यूजीलैंड ने 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम के बाद विल यंग भी आउट हो गए। अब डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं।

* भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। न्यूजीलैंड टीम की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है, जबकि टीम इंडिया की नजर जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया गलतियों को सुधार कर और नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरी।

न्यूजीलैंड की पहली पारी

टॉम लाथम कप्तानी पारी खेलने में असफल रहे। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनको रवि अश्विन ने अपना शिकार बनाया।
विल यंग भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 45 गेंदों का सामना कर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी जड़े। उनको रवि अश्विन ने आउट किया।

टीम इंडिया में तीन बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी है। टीम के स्टार गेंदबात मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया गया है, जबकि उनकी जगह आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है।

भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड (IND vs NZ Head To Head)

आंकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत है। दोनों टीमों के बीच 1955 से अभी तक 63 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को 22 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 14 मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाईएस्ट स्कोर 583 रन है, जबकि लोएस्ट स्कोर 46 रन है।

टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा (IND vs NZ Win Probability)

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा है। गुगल के मुताबिक, टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 74% है, जबकि न्यूजीलैंड को जीत प्रतिशत 15% है। वहीं, 11% मैच के ड्रॉ होने की भी संभावना है।

भारत की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।