Headlines
Loading...
IND vs NZ: पहले बैंगलुरु टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकते हैं ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय...

IND vs NZ: पहले बैंगलुरु टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका, बन सकते हैं ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय...

Yashaswi Jaiswal: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार (16 अक्टूबर) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाह स्टार भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर रहेगी।इस मैच में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका है। यशस्वी जायसवाल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

बन सकते हैं ये कारनामा वाले पहले भारतीय

यशस्वी जायसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 929 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर पहले मैच में 71 रन बना लेते हैं तो वो 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं। उन्होंने 8 मैचों की 15 पारियों में 50.92 की औसत से 662 रन बनाए हैं।

2024 में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने टेस्ट में बनाए हैं 1000 रन
2024 में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज का नाम जो रूट है। जो रूट इस साल बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में 65.68 की औसत से 1248 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक भी बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस हैं। उन्होंने 943 रन बनाए हैं।

क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका

हां
ना
कुछ कह नहीं सकते
2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

जो रूट (इंग्लैंड) 1248
कामिंडु मेंडिस (श्रीलंका) 943
यशस्वी जयसवाल (भारत) 929
बेन डकेट (इंग्लैंड) 791
ओली पोप (इंग्लैंड) 745
Will Jaiswal be given a spot in CT 2025 despite not making a debut in ODI yet?#YashasviJaiswalpic.twitter.com/702IkZr7bh

- CricXtasy (@CricXtasy)
जानें क्या हो सकती है पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग XI

पहले टेस्ट मैच में सभी की निगाह सरफराज खान पर टिकी हुई है। सरफराज ने हाल में ही ईरानी ट्रॉफी के दौरान दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो। सिराज, आकाश दीप।