Headlines
Loading...
आज सुबह गाजीपुर जिले में दादी के दशकर्म पर गंगा में नहाने गए दो किशोर डूबे, NDRF, SDRF टीम की तलाश जारी, परिजनों में छाया मातम...

आज सुबह गाजीपुर जिले में दादी के दशकर्म पर गंगा में नहाने गए दो किशोर डूबे, NDRF, SDRF टीम की तलाश जारी, परिजनों में छाया मातम...

जिला, ब्यूरो। गाजीपुर के गहमर कोतवाली के बारा गांव में मंगलवार की सुबह दादी के दशकर्म में गंगा में स्नान करने गए दो पोते डूब गए। दशकर्म समाप्त भी नहीं हुआ कि घर में फिर मातम पसर गया। 

बारा गांव में गुरुवार को दादी की मौत होने के बाद दशकर्म पर मोहित शर्मा (14) और अमन शर्मा (16) मंगलवार आज की सुबह करीब छह बजे गंगा घाट नहाने के लिए गए थे।

इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों किशोरों को बचाने का बेहद प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गहमर आरएस नागर, चौकी प्रभारी बारा विवेक कुमार पाठक भी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ, एसटीआरएफ की टीम को सूचना दी। 

ग्रामीणों ने चार घंटे तक डूबे किशोरों की तलाश की, लेकिन दोनों के शव नहीं मिल सका है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। 

प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि डूबे दोनों किशोरों की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ और एसटीआरएफ को सूचना दे दी गई है।