Headlines
Loading...
Strange News: दुकानदार के सेविंग अकाउंट में अचानक आ गए 999 करोड़ रुपये, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था...

Strange News: दुकानदार के सेविंग अकाउंट में अचानक आ गए 999 करोड़ रुपये, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था...

स्ट्रेंज न्यूज : बेंगलुरु के भारतीय प्रबंधन संस्थान में कॉफी शॉप चलाने वाला एक शख्स रातोंरात एक हजार करोड़ का मालिक बन गया। क्योंकि, यह बात सामने आई है कि उनकी पत्नी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट में करीब 999 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं। ऐसा बैंक की गलती से हुआ. हालाँकि, आगे जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला है।

इस शख्स का नाम एस प्रभाकर है, उनको लगा कि इस गलती से दोबारा पैसे कट जाएंगे. फिर 48 घंटे के अंदर उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया और पैसे गायब हो गये. मगर उसके बाद भी खाता नहीं खुलने से प्रभाकर के लिए छोटा-मोटा लेन-देन करना भी मुश्किल हो गया है.

उन्होंने कहा कि मैं अब साधारण लेन-देन भी नहीं कर सकता। मैं अपना काम नहीं कर सकता. प्रभाकर का कहना है कि खाता बहाल करने की कोशिशों के बावजूद बैंक सहयोग नहीं कर रहा है. वह स्वयं बैंक गए, ईमेल भेजकर जवाब मांगा, मगर बैंक ने कोई जवाब नहीं दिया। चूँकि मेरा व्यवसाय छोटा है, इसलिए मुझे दैनिक आधार पर इससे निपटना पड़ता है। प्रभाकर कहते हैं, मगर जब से खाता फ्रीज हुआ है, पैसे देना और लेना मुश्किल हो गया है।

आगे उन्होंने कहा कि बैंक वाले मदद करने के बजाय आपका घर कहां है पूछ रहे हैं। अभी तक बैंक से कोई भी मदद नहीं मिल सकी है।