WTC पॉइंट्स टेबल में औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, इंग्लैंड से हारकर हुआ बुरा हाल, भारत पहुंचा नंबर- 1 की पोजिशन पर...
WTC 2025 Updated Points Table- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 47 रनों के अंतर से धूल चटाई। इस जीत से पाकिस्तान को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में ज्यादा फायदा नहीं हुआ है, मगर पाकिस्तान को इससे तगड़ा नुकसान पहुंचा है।पाकिस्तान की यह मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों में 6ठी हार है, इस हार के बाद टीम सबसे नीचे 9वें पायदान पर खिसक गई है। अब पाकिस्तान से बदतर हालत मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में किसी की नहीं है। पाकिस्तान के खाते में अब महज 16.67 प्रतिशत अंक ही है।
पाकिस्तान की हुई फजीहत, ब्रूक-रूट के दम पर इंग्लैंड पारी और 47 रन से जीतावहीं इंग्लैंड के खाते में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद 45.59 प्रतिशत अंक हो गए हैं, मगर टीम चौथे स्थान पर ही बनी हुई है। इंग्लैंड के ऊपर श्रीलंका है जिनके खाते में 55.56 प्रतिशत अंक है।वहीं टॉप-2 में भारत के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। टीम इंडिया सर्वाधिक 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ पहले तो ऑस्ट्रेलिया 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
डब्ल्यूटीसी 2025 पॉइंट्स टेबल
पोजिशन टीम मैच खेले जीते हारे ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1 भारत 11 8 2 1 98 74.24
2 ऑस्ट्रेलिया 12 8 3 1 90 62.5
3 श्रीलंका 9 5 4 0 60 55.55
4 इंग्लैंड 17 9 7 1 93 45.59
5 साउथ अफ्रीका 6 2 3 1 28 38.89
6 न्यूजीलैंड 8 3 5 0 36 37.5
7 बांग्लादेश 8 3 5 0 33 34.38
8 वेस्टइंडीज 9 1 6 2 20 18.52
9 पाकिस्तान 8 2 6 0 16 16.67
कैसा रहा पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट
पूरी दुनिया हंस रही है…बाबर आजम पर बुरी तरह भड़का पूर्व PAK दिग्गजटॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और आगा सलमान के शतकों के दम पर 556 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के तिहरे शतक और जो रूट के दोहरे शतक की मदद से 823 रन बोर्ड पर टांग अपनी पारी घोषित कर दी। पहली पारी के बाद 267 रनों की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम ने मेजबानों को दूसरी पारी में 220 रनों पर ही समेट दिया। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 47 रनों के अंतर से जीता।