छठपूजा :: 20 तरह के फल और 30 तरह की पूजन सामग्रियों से सूर्यदेव की करेंगी महिलाएं आराधना, 36 घंटे का रखेंगी व्रत...
वाराणसी, ब्यूरो। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चार दिवसीय सूर्य षष्ठी का महापर्व डाला छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है। महिलाएं आज बुधवार रात से 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी। व्रती महिलाएं सात और आठ नवंबर को 20 तरह के फलों और 30 तरह की पूजन सामग्रियों से सूर्यदेव की आराधना करेंगी। घरों से लेकर नदी, कुंड और सरोवरों तक उत्सवी रंग बिखरेगा। बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही।
डाला छठ के महापर्व के पहले दिन महिलाओं ने घरों में साफ-सफाई के साथ स्नानादि कर छठ माता और अपने आराध्य देवों की पूजा की। पवित्रता के साथ शाम को लहसुन, प्याज सहित अन्य तामसिक भोजन का त्याग कर लौकी चना दाल, लौकी की सब्जी और चावल ग्रहण किया। बुधवार को खरना का उपवास कर शाम को गुड़ से बनी खीर ग्रहण करेंगी। इसके बाद 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू हो जाएगा।
तीसरे दिन सात नवंबर को डाला छठ के दिन महिलाएं शाम को बांस की डालियों में विविध तरह के फल, मिष्ठान, ईख सहित 20 तरह से अधिक फल और पकवान रखकर नदी, कुंड, तालाबों के किनारे दूध और जल से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। रातभर जागरण करेंगी।
अगले दिन आठ को नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय डाला छठ का महापर्व का समापन होगा। वहीं, बरेका सूर्य सरोवर पर बृहस्पतिवार को भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ व शुक्रवार को सुबह सुंदरकांड का पाठ होगा। घाटों, कुंडों और तालाबों के किनारे मंगलवार को भी लोगों ने वेदियां बनाईं।
300 रुपये दउरा और अनार बिका 200 रुपये किलो
छठ पूजा के लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। उन्होंने पूजन के लिए एक-एक सामग्री खरीदी। इस बार पूजन सामग्रियों पर महंगाई की मार दिखी। 300 रुपये पीस दउरा बिका तो 200 रुपये किलो अनार। फल से लेकर अन्य पूजन सामग्रियों में 10 से 20 रुपये की तेजी रही। छठ पूजा के अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गए।
बुधवार को खरना के बाद सात नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा होगी। इसे लेकर खासकर महिलाएं पूजन की हर एक सामग्री को जुटाने में लगी रहीं। बुद्धवार को बाजार में सुबह से ही खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ दिखी। फल से लेकर अन्य पूजन सामग्री खरीदीं। दउरा, खांचा, डलिया, फलों में सेब, अनार, शरीफा, अमरूद काफी महंगा था। दुकानदार नंदलाल गुप्ता और अमित सोनकर ने बताया कि सभी पूजन सामग्री महंगे हैं। फलों में 20 रुपये तक महंगा हुआ है। जबकि अन्य पूजन सामग्री में भी पांच से 20 रुपये तक तेजी है।
सपा ने सौंपा ज्ञापन
सपा नेता विष्णु शर्मा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य को ज्ञापन दिया। घाटों पर चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने, प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी शौचालय बनाने की भी मांग की गई।
आज रात 9:36 बजे लगेगी सूर्य षष्ठी, शुरू होगा 36 घंटे का व्रत
ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी ने बताया कि कार्तिक षष्ठी तिथि छह नवंबर को रात 9:37 बजे लग रही है और सात नवंबर को 9:02 बजे तक रहेगी। जबकि सात नवंबर को सूर्यास्त शाम 5:28 बजे होगा। इसी दिन अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य होगा। वहीं, आठ नवंबर को सुबह 6:32 बजे सूर्योदय होगा। अरुणोदय काल में छठ का दूसरा अर्घ्यदान के बाद व्रत का पारण होगा।