"अब तो शर्म कर विराट",नीतीश कुमार रेड्डी के41 रनों ने जीता फैंस का दिल, तो ट्रोल हुए कोहली, देखें फैंस के रिएक्शन,IND150 रन, AUS 31/4
Nitish Kumar Reddy: पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदेशन से दर्शकों को काफी निराश किया। यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की फ्लॉप पारियों ने फैन्स का दिल दुखाया। लेकिन इस बीच ऋषभ पंत और नीतीश कुमार ने जुझारू पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड को 150 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों के प्रदर्शन से प्रशंसक प्रभावित हुए और उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।
नीतीश-ऋषभ ने बचाई टीम इंडिया की लाज
22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमें पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की हालत काफी बुरी नजर आई। भारत ने पांच रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले विकेट के रूप में खोया। इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, ऋषभ पंत, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने सधी हुई बल्लेबाजी कर टीम को मैच में बनाए रखा।
पहली पारी में भारत ने बनाए 150 रन
नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत के बीच टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन की साझेदारी हुई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए संयुक्त रूप से 85 गेंदों में 48 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक की पार्टनरशिप नहीं कर सका। नीतीश कुमार रेड्डी 41 रन के साथ पहली पारी में भारत के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से 78 गेंदों में 37 रन निकले। केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए।
ध्रुव जुरेल ने 11 रन का योगदान दिया। विराट कोहली (5), वॉशिंगटन सुंदर (4), हर्षित राणा (7) और जसप्रीत बुमराह (8) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पाडिक्कल ने बिना खाता खोले विकेट खो दिया। टीम इंडिया के 150 रन पर सिमट जाने के बाद भारतीय प्रशंसक नितीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत की जुझारू पारी की तारीफ करते नजर आए।
नीतीश-ऋषभ की हुई वाहवाही
टीम इंडिया के 150 रन पर सिमट जाने के बाद भारतीय प्रशंसक नितीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत की जुझारू पारी की तारीफ करते नजर आए। ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी और नीतीश कुमार रेड्डी के दमदार 41 रन की पारी से भारतीय टीम एक लड़ने लायक स्कोर 150 रन बनाने में सफल रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया 30 रन में 3 विकेट
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत कुछ भारतीय टीम की ही तरह रही। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई खेमें में सनसनी फैला दी, और उनका साथ मियां भाई ने बखूबी निभाया। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 30रन पर/3 विकेट रहा।