Headlines
Loading...
आज शाम दो कारों से निकली 500-200 के नोटों की गड्डियां, पुलिस ने चालक से पूछा- कहां से आई इतनी रकम तो उड़ गए होश...

आज शाम दो कारों से निकली 500-200 के नोटों की गड्डियां, पुलिस ने चालक से पूछा- कहां से आई इतनी रकम तो उड़ गए होश...

जिला, ब्यूरो। मैनपुरी जिले में करहल क्षेत्र के दुमीला बॉर्डर पर उपचुनाव को लेकर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार शाम दो कारों से 26.80 लाख रुपया बरामद हुआ। बरामद रुपये को कोषागार में जमा कराया गया है।

यह है पूरा मामला

करहल उप चुनाव को लेकर डीएम के अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी विनोद कुमार ने उड़नदस्ता टीम गठित की है। सीओ करहल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार को करहल क्षेत्र के दुमीला बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
 

वहां से गुजर रहीं दो कारों को पुलिस ने रोका और उसकी चेकिंग की। चेकिंग के दौरान राजस्थान नंबर की डस्टर कार में रखे बैग से 500 रुपये की 22 गड्डी कुल 11 लाख रुपये बरामद हुए। पीछे आ रही मैनपुरी नंबर की टिगोर कार से 500 की 22 गड्डी, 200 की 11 गड्डी, 100 की 16 और 50 की 16 गड्डी, कुल 15 लाख 80 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

नहीं दिखा सके कोई साक्ष्य

पुलिस ने डस्टर कार के चालक अशोक कुमार निवासी चित्रगुप्त रोड एटा और टिगोर कार के चालक मोहित यादव निवासी फुल्हेरा फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा से बरामद रुपये के बारे में जानकारी की, लेकिन वे नकदी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दे सके। एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी ने बरामद नकदी को गिनवाने के बाद उसे जिला कोषागार में जमा करा दिया।

एसडीएम ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा अपने आप को काश्तकार बताया गया और बरामद नकदी को बैंक से निकालने की जानकारी दी गई, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दिखाए गए। यदि ये लोग बरामद नकदी के संबंध में वैध साक्ष्य उपलब्ध कराते हैं तो वैधानिक कार्रवाई के बाद रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

* दूसरी घटना में महिला के बैग से आभूषण और 40 हजार की नकदी पार

बेवर। सोमवार को कन्नौज के थाना तिर्वा क्षेत्र के गांव तिरमुखा निवासी सोनम ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उन्हें अपने मायके भोगांव के मुराद नगरिया से ससुराल कन्नौज जाना था। मोटा रोड तिराहे पर एक ई रिक्शा में बैठकर बस स्टैंड जा रही थीं। रिक्शे में एक अज्ञात महिला और बैठी थी।

बस स्टैंड पहुंचते ही उन्हें कन्नौज के लिए बस मिल गई तो वह बस की सीट पर बैठ गईं। इस बीच उक्त महिला भी बस की सीट पर उनके पास बैठ गई। कुछ देर बाद महिला बस से नीचे उतर गई। शक होने पर उन्होंने तत्काल अपना बैग चेक किया तो उसमें रखी 40 हजार की नकदी, सोने की झुमकी, कर्धनी गायब मिले। जिसपर महिला की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर और सोनम के बताए हुलिया के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।