Headlines
Loading...
वाराणसी हत्याकांड : 55 घंटे बाद काशी के घाट पर जली 5 लाशे, हत्यारोपी के भाई ने दी मुखाग्नि पुलिस ने खोले राज, कई टीमें जॉच में जुटी...

वाराणसी हत्याकांड : 55 घंटे बाद काशी के घाट पर जली 5 लाशे, हत्यारोपी के भाई ने दी मुखाग्नि पुलिस ने खोले राज, कई टीमें जॉच में जुटी...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को हुए गुप्ता परिवार के 5 लोगो की हत्या मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। गुरुवार को सभी 5 शवों का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाया गया। वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर पुलिस हिरासत में लिए गए भतीजे जुगनू ने अपने बड़े पिता राजेंद्र गुप्ता, बड़ी मां नीतू, चचेरी बहन गौरांगी और चचेरे भाईयों सुरेन्द्र के साथ नवेंद्र के शवों का अंतिम संस्कार करते हुए मुखाग्नि दिया। 

अंतिम संस्कार के बाद भतीजे जुगनू को पुलिस अपने हिरासत में रखा, तो वही अंतिम संस्कार के दौरान हरिश्चंद्र घाट पर राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा भी मौजूद रही और नम आंखों से अपने परिवार के सदस्यों की जलती चिताओं को निहारती रही।

अंतिम संस्कार करवाने वाले डोम राजपरिवार में सदस्य भी रहे अवाक

वाराणसी में पिता - पत्नी और तीन बच्चों का शव हरिचंद्र घाट पर जैसे ही पहुंचा, वैसे ही श्मशान घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया। हर कोई एक साथ परिवार के सभी सदस्यों की एक साथ जलती चिताओं को देख हैरान रहे,तो श्मशान घाट पर पीढ़ियों से शवदाह करवाने वाले डोम परिवार के सदस्य भी अवाक रहे। 

डोम परिवार के सदस्य सुनील चौधरी और राजा चौधरी ने बताया कि पहली बार उन्होंने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद एक साथ शवदाह किया जा रहा है। यह मंजर बेहद भी भावुक कर देने वाला है। शवदाह करवाते समय हम सब भी कभी अचंभित रहे कि ऐसी भी घटना वाराणसी जैसे शहर में हो सकती है।

6 राज्यों में संदिग्धों की हो रही है तलाश, शारदा देवी के बयान के बाद विक्की की तलाश तेज : डीसीपी

वाराणसी में हुए हत्याकांड को लेकर काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि वाराणसी में हुए 5 लोगो की मौत प्रकरण में शवों का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार करवाया जा चुका है। इस मामले के खुलासे के लिए कई टीम गठित किया गया है। प्रथम दृष्टया राजेंद्र गुप्ता की मां शारदा देवी ने विक्की ( राजेंद्र के भतीजे) पर हत्या किए जाने की बात कही है। उनके बयान पर हत्यारोपी विक्की की तलाश तेज हो गई है। 

डीसीपी गौरव बंसवाल ने मीडिया को बताया कि जहां जहां संदिग्धों का लोकेशन मिला वहां करीब 6 राज्यों में टीम जांच के लिए गई है। उन्होंने बताया कि कुल 10 टीम इस मामले में गठित किया गया है, जिसमे 6 टीम संदिग्धों अभियुक्त की तलाश और 4 टीम जांच के लिए लगाई गई है। इस मामले में शूटर होने की बात कही जा रही है, लेकिन फिलहाल आरोपी विक्की की तलाश की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि प्रथम जांच में यह सामने आया कि पहले रोहनिया थाना क्षेत्र में राजेंद्र की हत्या की गई है और उसके पश्चात भदैनी में परिवार के सदस्यों की हत्या की गई है।