चंदौली जिले के पीपीडीयू नगर में वाहन चेकिंग अभियान में 797 वाहनों का चालान, दस लाख ₹ वसूला गया जुर्माना...
चंदौली/पीडीडीयू नगर, ब्यूरो। जिले में बीते शनिवार को यातायात पुलिस और संबंधित थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान में वाहनों का चालान किया। इसमें वाराणसी से बिना परमिट व बिना फिटनेस के संचालित ऑटो भी शामिल रहे।
इस दौरान पुलिस ने 797 वाहनों का चालान किया और दस लाख जुर्माना वसूला।
यातायात और जिले की पुलिस बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों के उल्ल्घन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
इस दौरान बीते शनिवार को पुलिस ने बिना हेलमेट-412,नो पार्किंग-139, तीन सवारी-58, सीट बेल्ट-07, बिना वैलिड इनस्योरेंस वाहन-08, यातायात नियमों का उल्लंघन- 84, विपरित दिशा में वाहन चलाना- 10, गलत नंबर प्लेट- 17, ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना- 26, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोगकरना 06, परमिट शर्तों का उल्लंघन करना- 03, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-04, काली फिल्म- 05, प्रदूषण सर्टिफिकेट का न होना-03, ओवर स्पीड-01, ध्वनि प्रदूषण-05, बेवजह हार्न बजाना-01, शराब पीकर वाहन, चलाना-02, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-01, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना-01 आदि नियमों के उलंघन पर चालान किया गया। इसके अलावा चार वाहन सीज कर दिए गए।