Headlines
Loading...
स्वर्ग सरीखे दीपों से जगमग हुआ काशी, 84 गंगा घाटों पर जले 21 लाख दीये, तस्वीरों में देखें-एक झलक...

स्वर्ग सरीखे दीपों से जगमग हुआ काशी, 84 गंगा घाटों पर जले 21 लाख दीये, तस्वीरों में देखें-एक झलक...

दीपों से जगमग काशी, 84 गंगा घाटों पर जले 21 लाख दीये, तस्वीरों में देखें- एक झलक काशी के घाटों पर बेकाबू हुई भीड़

देव दीपावली पर काशी के घाटों पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुट गई है। ऐसे में सभी प्रमुख घाटों पर भीड़ बेकाबू होते देख पुलिस के साथ ही अन्य फोर्स मौके पर पहुंचकर भीड़ नियंत्रित करने में जुटी है।

चेत सिंह किले के सामने पहुंचा उपराष्ट्रपति और सीएम का काफिला

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला चेत सिंह किले के सामने पहुंचा है। वहीं अस्सी से चेत सिंह किले की ओर जाने वाले लोगों की भीड़ अधिक होने से काशी वरुणा जोन के डीसीपी और एटीएस के जवान पहुंच गए हैं। लोगों को रोककर भीड़ किले की ओर जाने से रोक रहे हैं।

भव्य सजाया गया गंगा द्वार

विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार आकर्षण का केंद्र बना है। भारी संख्य में पर्यटक यहां सेल्फी लेने पहुंचे हैं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

शुरू हुई भव्य आतिशबाजी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीप जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की। उनके दीप जलाने के साथ ही शुरू हुई काशी की दिव्य भव्य और नव्य आतिशबाजी हुई।

अस्सी घाट के किनारे भव्य आकर्षण को निहारने पहुंची भीड़

देव दीपावली को लेकर वाराणसी के अस्सी घाट के किनारे भारी भीड़ जमा हुई। भक्त यहां पहुंचकर आराधना कर रहे हैं और भव्य आकर्षण को महसूस कर रहे हैं। बताते चलें कि घाट किनारे का आकर्षण खास है हर ओर अलग छटा बिखरी हुई है। इसे निहारने के लिए भीड़ भी जमा हुई है।

 
बाबा मसान नाथ का हुआ विशेष शृंगार

हरिशचंद्र घाट पर दीपोत्सव के बीच बाबा मसान नाथ का विशेष शृंगार किया गया।

अस्सी घाट पर लगा एक लाख पर्यटकों का  जमघट

देव दीपावली के अवसर पर अस्सी घाट पर एक लाख से अधिक लोग पहुंचे। मां गंगा की महाआरती देखने के लिए पर्यटक आतुर दिखे। लोग हर- हर महादेव के जयकारे लगाए।

देश के कोने- कोने से काशी की देव दीपावली देखने पहुंचे पर्यटक

देवताओं के धरा पर उतरने का पर्व देव दीपावली का साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटकों का समूह काशी पहुंचा है। पिछली बार की तुलना में इस साल 25 फीसदी अधिक सैलानियों की भीड़ उमड़ी है। घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।


उपमुख्यमंत्री मौर्य ने जलाया दीप

देव दीपावली के अवसर पर काशी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
 

घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

काशी की देव दीपावली पर देश- दुनिया की नजर टिकी है। इधर, काशी के 84 घाटों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। इस बीच गंगा द्वार पर भीड़ बढ़ने पर लोग बैरिकेडिंग फांदकर जाते देखे गए।

 
भारत सनातन की भूमि, काशी इसका प्रतीक
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत सनातन की भूमि है। काशी इसका प्रतीक है। उन्होंने कहा कि परंपरा और संस्कृति को संजोए रखने वाली काशी निरंतर विकास कर रही है। सनातन हमें एक रहने और मजबूत रहने का संदेश देता है।

धरती जहां की पारस है, नाम उसका बनारस है: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तो मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से प्रदेश बदल रहा है। अपना भारत बदल रहा है और बड़ी तेजी से बदल रहा है। भारत की उपलब्धियों को दुनिया सराह रही है। कहा कि धरती जहां की पारस है, नाम उसका बनारस है।

उपराष्ट्रपति ने नमो घाट को बताया दुनिया का सबसे बड़ा घाट

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज वह पल हमारे जीवन में आया है, जिसकी कल्पना मैंने कभी नहीं की थी। ये बहुत बड़ा दायित्व था। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैंने सीएम योगी से बोला ये दुनिया का सबसे बड़ा घाट है। उन्होंने कहा भारत के अलावा घाट है कहां?। इस पर उन्होंने नमो पार्वती पतये, हर - हर महादेव का जयकारा लगाया।

पर्यटकों ने की काशी की देव दीपावली की तारीफ

पुणे महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्रालय दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर नीलेश पाटिल अपनी माता पद्मिनी पाठक, पिता सुरेश पाटिल, पत्नी प्रियंका पाटिल, बेटी ऐश्वर्य, बेटा इंद्रनील के साथ काशी में दव दीपावली देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर में पहुंचकर देव दीपावली का नजारा देखा। बताया कि काशी में इस पर्व को मनाने का शानदार अनुभव रहा।

 
घाटों पर देव दीपावली देखने को उमड़े लोग

देव दीपावली के अवसर पर गायघाट पर आकर्षक सजावट रही। यहां लोगों की भीड़ जुट गई। दीपों की श्रृंखला बनाकर लोग उसमें घी और तेल डाल रहे थे। घाट पर भगवान शिव की प्रतिमा के साथ देवी-देवताओं की अन्य मूर्तियां लोगों को लुभा रही थीं।

नमो घाट पर कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उद्घाटन अवसर पर शुक्रवार की शाम प्रिंस ग्रुप की ओर से नमोः नमो डांस की प्रस्तुति दी गई। वहीं यूएसए और ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों ने श्री नटराज कास्मिक शिवा नृत्य किया।

 
राज्यपाल ने किया उपराष्ट्रपति की पत्नी का स्वागत

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ को पंचमुखी गणेश की प्रतिमा देकर स्वागत किया।

 
सीएम ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नमो का प्रतीक मॉडल देकर उनका स्वागत किया।

 
उपराष्ट्रपति और सीएम पहुंचे नमो घाट पर

नमो घाट के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी पर्यटकों का अभिवादन किया। इस दौरान हर- हर महादेव व मां गंगा की जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा।
 

मणिकर्णिका घाट पर की गई बैरिकेडिंग

मणिकर्णिका घाट पर बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है। इसकी वजह है कि आतिशबाजी के साथ चिता की तस्वीर न ली जाए।

मां गंगा का हुआ विशेष श्रृंगार

शीतला घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से मां गंगा की प्रतीमा का विशेष श्रृंगार किया गया है।