Headlines
Loading...
88 साल की उम्र में ऐसी हो गई फिल्म स्टार धर्मेंद्र की हालत, अब गांव में बिता रहे हैं इस तरह की जिंदगी?, जानें...

88 साल की उम्र में ऐसी हो गई फिल्म स्टार धर्मेंद्र की हालत, अब गांव में बिता रहे हैं इस तरह की जिंदगी?, जानें...

Dharmendra Video Viral- धर्मेंद्र इस वक्त फिल्मों से दूरी बनाकर काफी सादा जीवन जी रहे हैं। सभी जानते हैं कि वो गांव के रहने वाले थे और अब फिर से उसी तरफ लौट गए हैं। 88 साल की उम्र में उनकी हालत कैसी है इसका अंदाज एक वीडियो से लगा सकते हैं जो कि इस वक्त आग की तरह वायरल हो रहा है।

बता दें कि धर्मेंद्र इस वीडियो में चारपाई में बैठे हैं और कुछ ऐसा कर रहे हैं जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। दरअसल धर्मेंद्र ने थाली में सूखी मेथी ली हुई है और बता रहे हैं कि वो उसको सुखा रहे हैं।

क्या बोले धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र इस वीडियो में कह रहे हैं, ''हैल्लो दोस्तों, आप सोच रहे होंगे कि हमारा धर्मेंद्र कर क्या रहा है ये सब क्या है? ये मेथी है दोस्तों। तोड़कर सुखाया है इसको, अब इसको पराठे में डालकर पराठा बनाएंगे। सब्जी के साथ और मक्खन में डालकर खाएंगे। गावं वालों की तरह जिंदगी बसर कर रहा हूं, ये मेरी चारपाई है, अच्छा लग रहा है। जाने क्यों आप से शेयर करने का दिल करता है, मुझे ये पसंद है। बाय।'' इसके बाद ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर एक शख्स ने कहा, ''सर आप बहुत सरल इंसान हैं। इसलिए इतने अच्छे अभिनेता भी।'' एक ने लिखा, ''दिखावे की जिंदगी सिर्फ कहीं बेहतर असल जिंदगी हो और आदमी को अपनी जमीन से जुड़े रहना चाहिए बड़ा सुकून मिलता।'' एक ने लिखा, ''आपकी फिल्मों का बहुत दीवाना है मेरे पापा।'' एक ने लिखा, ''ऐसा जीवन हम रोज जीते है हम गांव से आते है।'' इस तरह से लोग बातें कर रहे हैं।

आप देखिए धर्मेंद्र का ये वीडियो जो कि वायरल हो रहा है...