रायबरेली :: पुलिस चौकी में घुसकर दरोगा की फाड़ी वर्दी, पूर्व फौजी समेत 9 पर FIR दर्ज, छह लोग हुए गिरफ्तार...
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। रायबरेली पुलिस में पूर्व फौजी के बीच मारपीट के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा। जिसमें घुरवारा पुलिस चौकी परिसर में जमकर हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह द्वारा दरोगा हिमांशु मलिक की वर्दी फड़ी जा रही है.साथ ही उनका कॉलर भी फौजी द्वारा पकड़ा गया है।
वीडियो में दर्जनों युवक थाने में हंगामा करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि दरोगा हिमांशु मलिक की तहरीर पर रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह समेत 9 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस चौकी पर फौजी की हुई पिटाई
इससे पहले मंगलवार को रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह के समर्थन में कई संगठन और परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकजुट हुए थे। पुलिस कर्मियों पर पुलिस चौकी में पूर्व फौजी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी में हुए इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई थी।
क्या बोले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की पुलिस व योगी आदित्यनाथ को घेरा था। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा था कि सेना में मेडल पाए एक फौजी के साथ उत्तर प्रदेश में जैसा हिंसक व्यवहार किया गया है वह घोर आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री जी कम से कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें। अब देखना यह होगा कि पूरा थाना सस्पेंड होता है या फिर उस पर बुलडोजर चलाया जाता है।