'मेरी बेटी को बचा लो', लाचार फौजी ने जेपी नड्डा से लगाई गुहार; AAP सांसद आए आगे...
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित अपनी 10 माह की बच्ची की जान बचाने के लिए एक फौजी और उसकी पत्नी दर दर भटक रही है, उनकी चिेता यह है कि जो दिन गुजरता है, बच्ची की उम्र कम होती जा रही है, बच्ची का जीवन केवल दो साल का है उसमें से भी 10 माह गुजर चुके हैं।
फौजी परिवार चाहता है कि लोग आगे आएं और मदद करें कि जिससे बच्ची का इलाज हो सके। बच्ची को जो इंजेक्शन (Spinal muscular atrophy) लगना है उसकी कीमत 14 करोड़ है। इस बच्ची काे बचाने के लिए चल रहे अभियान के तहत अभी तक एक करोड 85 लाख रुपये एकत्रित किए जा चुके हैं।
पिता तुगलकाबाद एयरफोर्स स्टेशन में एयरमैन के पद पर तैनात
प्रशांत यादव मैनपुरी के रहने वाले हैं। दिल्ली के तुगलकाबाद एयरफोर्स स्टेशन में एयरमैन के पद पर तैनात हैं। इनकी बच्ची जयश्वी की बीमारी के बारे में गत जून में पता चला, मगर बच्ची के इलाज के खर्च के बारे में जब एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को जो इंजेक्शन लगना है।
आप सांसद, संजय सिंह। फाइल फोटो
वह 14 करोड़ का है, उसे अमेरिका से लाया जाएगा। बीमारी के खर्च के बारे में पता चलने के बाद से बच्ची के माता पिता भारी तनाव में हैं।जहां से भी उम्मीद दिख रही है वहां पहुंच रहे हैं लोगों से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बच्ची को बचा लीजिए।
संजय सिंह ने बच्ची के लिए किया एक लाख का दान
जयश्वी को बचाने के लिए इंपैक्ट गुरु के माध्यम से पैसे एकत्रित करने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है, उसका अकाउंट आरबीएल बैंक का है। जयश्ची यादव के बैंक का खाता नंबर 2223330002979391है। आईएफएससी कोड नंबर-आरएटीएनशून्यवीएएपीआइएस (RATN0VAAPIS) है। आप से राज्य सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इस बच्ची के लिए एक लाख का दान किया है।
बच्ची जयश्वी के साथ उसके माता-पिता
बच्ची के माता पिता के साथ प्रेसवार्ता कर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बच्ची की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि इस इंजेक्शन के लिए अमेरिका से बात कर इसकी कीमत कम कराई जाए, केंद्र सरकार भी बच्ची के इलाज के लिए मदद करे। उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से मदद की गुहार लगाई है।