Headlines
Loading...
वाराणसी BHU में पुरुषों में मुंह, महिलाओं में स्तन-सर्वाइकल कैंसर के आ रहे अधिक मरीज, पित्त की थैली-ब्लड कैंसर वाले मरीज बढ़े...

वाराणसी BHU में पुरुषों में मुंह, महिलाओं में स्तन-सर्वाइकल कैंसर के आ रहे अधिक मरीज, पित्त की थैली-ब्लड कैंसर वाले मरीज बढ़े...

वाराणसी, ब्यूरो। बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों में पुरुषों में मुंह का कैंसर तो महिलाओं में स्तन और सर्वाइकल कैंसर अधिक देखने को मिल रहा है। डॉक्टर के अनुसार औसतन कैंसर के 10 मरीजों में मुंह के कैंसर के चार जबकि स्तन और सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित दो-दो महिलाएं इलाज के लिए आती हैं। 

बाकी पित्त की थैली, ब्लड कैंसर वाले मरीज आते हैं। कैंसर के कारण, बचाव के प्रति जागरूकता के लिहाज से हर साल सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है।

आईएमएस बीएचयू सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के प्रो. मनोज पांडेय का कहना है कि मुंह का कैंसर पहले 45 से 70 साल वालों में मिलती थी, लेकिन इस समय 35 से 50 साल वाले लोग भी छाले पड़ने, पूरा मुंह न खुलने की समस्या लेकर पहुंचते हैं। जांच करवाने पर कैंसर की पुष्टि होती है। 

स्तन में गांठ और सर्वाइकल कैंसर के लक्षण अब 30 से 45 साल की महिलाओं में भी मिलने लगे हैं। जीवन शैली में बदलाव, बच्चों को स्तनपान न कराने, फास्टफूड के सेवन से समस्या हो रही है। 

BHU में स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष प्रो. संगीता राय का कहना है कि अगर स्तन में गांठ महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।