Headlines
Loading...
वाराणसी में आज दोपहर बाद घाटों की ओर नहीं जाएंगे वाहन, गोदौलिया-मैदागिन मार्ग नो व्हीकल जोन, शहर के अन्य मार्गों पर भी रूटडायवर्जन...

वाराणसी में आज दोपहर बाद घाटों की ओर नहीं जाएंगे वाहन, गोदौलिया-मैदागिन मार्ग नो व्हीकल जोन, शहर के अन्य मार्गों पर भी रूटडायवर्जन...

वाराणसी, ब्यूरो प्रमुख। छठ पूजा पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन किया है। मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन होगा। बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे के बाद से पूजा समाप्ति तक और शुक्रवार की सुबह तीन बजे से पूजा समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान गंगा घाटों की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो इंट्री में छूट का समय रात 11 बजे से भोर में 2 बजे तक मान्य होगा। भोर में दो बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार ने बताया कि रामापुरा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

छठ पूजा से संबंधित वाहनों की पार्किंग मजदा और सनातन धर्म इंटर कॉलेज में होगी। बेनिया तिराहा से किसी प्रकार के वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। छठ पूजा से संबंधित वाहनों को बेनिया बाग मैदान में पार्क किया जाएगा।

पड़ाव से राजघाट की तरफ नहीं जाएंगे कोई भी वाहन

वहीं, मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। छठ पूजा से संबंधित वाहन हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के सामने व टाउनहॉल पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। गोदौलिया चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट व अन्य समीपवर्ती घाटों की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

पड़ाव से ही रहेगा डायवर्जन 

भदऊं चुंगी तिराहे से वाहन भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जाएंगे। न ही किसी वाहन को तिराहे के आसपास रोड पर खड़ा करने दिया जाएगा। वाहनों को रेलवे कॉलोनी मैदान में पार्क किया जाएगा। राजघाट पुल तिराहे से किसी भी वाहन को खिड़किया घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन दाहिनी तरफ रेलवे मैदान में खड़े किए जाएंगे। सूजाबाद पुलिस चौकी से वाहन राजघाट की तरफ नहीं आएंगे। इन वाहनों को पड़ाव से रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

कचहरी अंबेडकर चौराहा से शास्त्री घाट नहीं जाएंगे कोई भी वाहन

अंबेडकर चौराहा से वाहन शास्त्री घाट की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को कचहरी, जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वाहन कचहरी के पीछे जेपी मेहता रोड़ पर खड़े होंगे। वहीं, सामनेघाट तिराहे वाहन घाट की तरफ नहीं जाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे से किसी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा से की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने गंगा घाटों पर जानी सुरक्षा व्यवस्था

डाला छठ पूजा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा। इस दौरान संबंधित थानेदारों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस चन्नप्पा, एडीसीपी काशी नीतू आदि रहीं।