Headlines
Loading...
जौनपुर में आज सुबह चाचा को भतीजे ने मारी गोली, सोते वक्त घटना को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने चोर समझ पकड़ा तो खुली पोल...

जौनपुर में आज सुबह चाचा को भतीजे ने मारी गोली, सोते वक्त घटना को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने चोर समझ पकड़ा तो खुली पोल...

जिला, ब्यूरो। जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरुखी गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति रामपुर परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था और अपने मड़हे में सोता भी था। पचरुखी गांव निवासी रामजीत पटेल पुत्र देवराज (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात लोगों द्वारा कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

बताते हैं कि पति के साथ पत्नी चंद्रावती भी प्रतिदिन की तरह बगल में सोई थी। शुक्रवार की भोर करीब तीन बजे पत्नी घटनास्थल से 50 मीटर दूर नित्य क्रिया के लिए पुश्तैनी घर चली गई थी। थोड़ी देर बाद जब वह घर से वापस आई तो जिस खाट पर पति सोया था, वहां खून गिरे हुए थे। पति की कनपटी पर गोली लगी हुई थी। पत्नी घटना देखकर घबरा गई और वह परिजनों को बताने के लिए दौड़ी-दौड़ी घर गई। घर से सभी परिजन मौके पर पहुंचे।

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए युवक को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

आरोप है पुलिस ने युवक को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल लेकर जाने की बात कही लेकिन परिजनों को एक वाहन में बैठा शव को मोर्चरी हाउस पहुंचा दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मौके पर एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह, मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश चंद्र समेत क्षेत्र की फोर्स मौके पर शांति व्यवस्था के लिए जुट गई।

इसी दौरान पता चला कि आशानंदपुर में एक युवक को गांव के लोगों ने पकड़ लिया, जिसके पास अवैध तमंचा था। पुलिस भी वहां पहुंची। पूछताछ वह युवक मृतक व्यक्ति का भतीजा निकला। वहीं, एसएसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि सगे भतीजे ने ही अपने चाचा की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को घटना में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ़्तार किया है।