उपचुनाव::सपा की साइकिल हो गई है पंक्चर.. अब जमानत हो जाएगी जब्त..आज वाराणसी मझवां में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य...
वाराणसी, ब्यूरो। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे सपा की साइकिल पंचर कराने नहीं बल्कि सपा की जमानत जब्त कराने आए हैं। कहा कि सपा का कोई भविष्य नहीं है। उनकी साइकिल पंचर होकर सैफई के गोदाम में है। इसलिए आप सब भाजपा का कमल ही खिलाएं।
पार्टी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को मझवां सीट से विजयी बनाएं। वे शनिवार को मझवां विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर चौसा में आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का आत्मविश्वासा डगमगा गया है। कहा कि क्षेत्र में विकास होना है तो उसके लिए लक्ष्मी चाहिए और लक्ष्मी क्या साइकिल पर आएंगी, नहीं लक्ष्मी जी कमल के फूल पर आएंगी।
कहा कि वे इस क्षेत्र के विकास की गारंटी लेता हूं। सपा बसपा का न तो वर्तमान है और न ही भविष्य। सपा बसपा ने बारी- बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया। गरीब की खुशहाली के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुआई में विरोधी दलों ने एजेंडा सेट कर लिया था। उससे कुछ सीटें कम हो गई तो सपा गुब्बारे की तरह फूल गई। 20 नवंबर को इन गुब्बारों की हवा निकल जाएगी। ये लोग तो 2027 की बात करते हैं लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इनका 2047 तक कोई संभावना नहीं है।
सपा को वोट देना आ बैल मुझे मार करना होगा। ये जब भी आते हैं गरीबों को सताते हैं। लेकिन भाजपा की सरकार में गरीबों को सताने वालों को छोड़ेंगे नहीं। योगी सरकार में गुंडागर्दी व माफिया का खात्मा हो चुका है। सपा के सरकार में चार घंटे बिजली आती थी अब 18 घंटे आ रही है। इसीलिए सपा को वोट देना कुंए में वोट डालना है। मोदी योगी का डंका दुनिया में बज रहा है।
छात्रों के आंदोलन को लेकर कहा कि सपा बहादुर की कथनी व करनी में बहुत अंतर है। मैने जब पूर्व में छात्रों का समर्थन किया तो मेरे ऊपर मुकदमा लाद दिया। अब बोल रहे हैं, इसीलिए कहता हूं कि सूप तो सूप बोले चलनियां बोले जिसमें 72 छेद। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया।
प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव गौड़, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, विधायक अनिल मौर्य, काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश पटेल, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा व प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य उपस्थित रही।