देह व्यापार :: होटलों में छापा पड़ते ही भागने लगे जोड़े, इस हालत में लड़कियों को देख दंग रह गई पुलिस, आपत्तिजनक चीजें हुई बरामद...
गाजियाबाद, ब्यूरो। यूपी के गाजियाबाद में एनएच-9 के पास अंबेडकर नगर में दो होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। यहां पर नौकरी का झांसा देकर युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने होटल संचालक समेत छह लोगों को पकड़ा है। इसके साथ ही तीन युवतियों को रेस्क्यू कर उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों होटल को सील कर दिया गया है।
इन होटलों में चल रहा था देह व्यापार
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि अंबेडकर नगर स्थित होटल ड्रीम एम्पायर व होटल स्टे इन में अवैध देह व्यापार की सूचना मिली थी। इस सूचना पर महिला पुलिस टीम के साथ दोनों होटलों में छापा मारा गया। इस दौरान होटल स्टे इन में दो जोड़े व होटल ड्रीम एम्पायर में एक जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। होटल की तलाशी लेने पर उसके अंदर आपत्तिजनक सामान मिला है।
ये हुए हैं गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मौके से होटल ड्रीम एम्पायर के संचालक डूंडाहेडा के अजब सिंह चौधरी, होटल स्टे इन की संचालिका शिवपुरी की स्वाती कटारिया, होटल स्टे इन का मैनेजर मोहित के अलावा हैबतपुर के मोहम्मद नाजिर, बिसरख के आकाश व जारचा के पवन को गिरफ्तार किया गया है। होटल के लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है।
दो फ्लैटों में भी पुलिस का छापा
वहीं, गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन और तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के पास दो फ्लैटों में छापेमारी की गई। पुलिस ने दोनों फ्लैटों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। एसीपी ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। मौके से संचालिका समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, एक महिला संचालिका और पुरुष मौके से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के पीछे गली में दो फ्लैटों में देह व्यापार चलने की पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी।
वहीं, सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल पुलिस चौकी के कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचीं। पुलिस को मौके पर देखकर एक संचालिका और पुरुष भाग गए। पुलिस ने एक महिला संचालिका और एक महिला को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि छापेमारी के दौरान मौके से मिली महिला ने बताया कि संचालिका महिलाओं और युवतियों को नौकरी देने का झांसा देकर यहां पर बुलाती थी। उन्हें लालच देकर गलत काम कराती थी। इसका वीडियो व फोटो बना लेती थी। विरोध करने पर उन्हें ब्लैकमेल करती थीं। पुलिस की ओर से सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जांच में खुला यह बड़ा सच
पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस के अनुसा, दोनों फ्लैट को करीब दो माह पूर्व तीन हजार महीने पर किराये पर लिया गया था। तभी से यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। संचालिका 200 से 500 रुपये ग्राहकों से लेती थीं। वह महिलाओं व युवतियों को 200 दे देती थीं। दिल्ली व आसपास के लोग यहां पर आते थे।
पुलिस चौकी के पास ही चल रहा था गंदा काम
कमाल की बात यह है कि जिस जगह पर यह धंधा चल रहा था, उससे चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस चौकी है। लेकिन पुलिस को जरा भी भनक नहीं लगी। बताया गया कि इन फ्लैटों से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन का भी कार्यालय है। सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस कैसे अब तक अंजान थी।