कंदवा क्षेत्र में बरामदे में फेंका जलता हुआपटाखा मना करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, युवक हुआ लहूलुहान, दो हिरासत मे लिए गए...
कंदवा क्षेत्र के कंजेहरा गांव में दीपावली की रात घर में फटाखा फेंकने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद तूल पकड़ गया और दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को पकड़कर कार्रवाई की है।
कंजेहरा गांव निवासी रामप्रवेश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दीपावली की रात करीब 10 बजे वह अपने बरामदे में सो रहा था, तभी पड़ोस के गोलू यादव ने पटाखा जला कर बरामदे के अंदर फेंक दिया। उसने इसकी शिकायत उसके पिता जयप्रकाश से की तो पिता-पुत्र ने गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे हमला कर घायल कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
घायल रामप्रवेश ने घटना स्थल से ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल का इलाज गांव में एक निजी चिकित्सक से कराया। रामप्रवेश दो और जयप्रकाश ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।