Headlines
Loading...
भदोही में आज दोपहर नमाज़ के बाद बाइक के धक्के से मजदूर की मौत, पत्नी के बुलाने पर जा रहा था घर, बिलख पड़े मासूम...

भदोही में आज दोपहर नमाज़ के बाद बाइक के धक्के से मजदूर की मौत, पत्नी के बुलाने पर जा रहा था घर, बिलख पड़े मासूम...

जिला, ब्यूरो। भदोही के कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाईन्स मार्ग स्थित एक कालीन कंपनी के बाहर दोपहिया वाहन से धक्का लग जाने से कंपनी में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। इससे पहले कंपनी के अन्य मजदूरों ने घायल को राजकीय महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

महफूज आलम (32) पुत्र मास्टर नसीम जमुनीपुर कॉलोनी का निवासी बताया गया है। वह कालीन का रंगकटा मजदूर था। शुक्रवार को दोपहर जुमे की नमाज पढ़कर कंपनी में लौटकर खाना खाया। इसके बाद घर से पत्नी का फोन आ गया तो उसने साईकिल उठाया और घर के लिए निकल पड़ा। 

अभी सड़क पर पहुंचा ही था कि ज्ञानपुर रोड की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर अन्य कर्मी उसे राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना घर परिवार मे होते ही कोहराम मच गया। 

परिजन सहित भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए, जहां से पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चार भाई में सबसे छोटा था। विवाह को आठ वर्ष हो चुके थे। उसके 5 वर्ष के लड़के और 2 वर्ष की लड़की के सिर से पिता का साया उठ गया।