Headlines
Loading...
गोरखपुर में आज फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, छात्र नेता हत्‍याकांड के फरार इनामी को पुलिस की गोली लगी...

गोरखपुर में आज फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, छात्र नेता हत्‍याकांड के फरार इनामी को पुलिस की गोली लगी...

गोरखपुर, ब्यूरो। यूपी में आज फिर सुबह-सुबह हाफ एनकाउंटर हो गया। बदमाशों से पुलिस की इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गोरखपुर के कौड़ीराम क्षेत्र के रहने वाले बदमाश राहुल अली उर्फ रहीमुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल अली, छात्रनेता विशाल सिंह हत्‍याकांड का आरोपी है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उसका महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में इलाज चल रहा है। इससे पहले 19 नवंबर को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त मोहम्मद राजा खान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। मामले में चार नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है।

देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव के विनीत सिंह का बेटा विशाल सिंह (22) गोरखपुर के द्विग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। 16 नवंबर की रात करीब 9 बजे घर से बुला चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में छात्रनेता विशाल सिंह के पिता विनीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रजा खान पुत्र अज्ञात व फैज रैनी पुत्र अज्ञात निवासीगण घोसीपुरवा थाना शाहपुर गोरखपुर, राहुल अली पुत्र अज्ञात निवासी कौड़ीराम थाना बांसगांव गोरखपुर व विनोद जायसवाल पुत्र अज्ञात निवासी रुद्रपुर थाना रुद्रपुर व कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

इस हत्याकाण्ड के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। 19 नवंबर को एकौना थाना क्षेत्र के बघड़ा पुल के पास गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा मोहल्ले के रहने वाले मुख्य अभियुक्त मोहम्मद रजा खान के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। पुलिस की पूछताछ उसने बताया था कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल सिंह की हत्या की थी।

घटना के बाद फरार चल रहे अन्य तीन बदमाशों पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को शनिवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल राहुल अली उर्फ रहीमुल पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर भिटहा कौड़ीराम बांसगांव भागने की फिराक में एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास सीकट बंधे के पास मौजूद है। करीब 4 बजे भोर में पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उसे दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। राहुल अली को पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में शामिल दो नामजद बदमाश अभी भी फरार हैं।

क्‍या बोली पुलिस

देवरिया के एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि विशाल सिंह हत्याकांड के एक आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। बदमाश को गोली लगी है। उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।