Headlines
Loading...
डिप्टी सीएम मौर्य ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोले..धार्मिक आयोजन होगा खास...

डिप्टी सीएम मौर्य ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोले..धार्मिक आयोजन होगा खास...

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सरकार सजग: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.....

प्रयागराज, ब्यूरो। महाकुम्भ 2025 खास होगा। इस दिव्य और भव्य कुम्भ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। इन श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से सजग है। यह बातें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को जिला पंचायत सभागार में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहीं। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आयोजन बेहद खास होगा।

उप मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि महाकुम्भ में अब बहुत कम समय बचा है। सरकारी अमला काम को पूरा कर रहा है। बचे समय में सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। जिससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतरीन और सुखद अनुभूति होगी। इस दौरान उन्होंने आयोजक व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्य्रकम में केरल, कश्मीर, राजस्थान और हरियाणा से आए कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों में देश की सांस्कृतिक झलक दिखी। जिसे देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

बनारस घराने से भरत नाट्यम के कलाकार रुद्र शंकर मिश्र ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभागार में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर शैलेंद्र मौर्या, कमलेश, रवि केसरवानी, मृत्युंजय तिवारी, तुषार केसरवानी, शिवानी मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।