प्रयागराज पहुंच कर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने मेलाधिकारी से की मुलाकात, बोले- दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है महाकुंभ...
प्रयागराज जिला ब्यूरो। जाने माने हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन है। इससे जुड़ना बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने महाकुंभ में मेला प्रशासन के कार्यों की सराहना की।
मीडिया से बातचीत करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि दद्दा शिष्य मंडल की ओर से संगम तट पर हर वर्ष माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ में शिविर लगाया जाता है। यह पहला कुंभ है जब हमारे गुरुजी देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी भौतिक रूप से मौजूद नहीं रहेंगे। निराकार रूप में वह हमारे आयोजन में विद्यमान रहेंगे। दद्दा जी के बड़े पुत्र अनिल जी के संचालन में महाकुंभ में दद्दा शिष्य मंडल की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की स्थापना करके पूजा आराधना की जाएगी।
"केसरी न्यूज 24" मीडिया प्रतिनिधि से राजपाल ने कहा कि वह 2002 से संगम की धरती पर आ रहे हैं। दद्दा जी ने हमें संगमनगरी और कुंभ से जोड़ा है। हम सब शिष्य मिलकर हर वर्ष अनुष्ठान करते रहेंगे। कहा कि गंगा जी के तट पर जो जिस भाव से आता है वह उस भाव में पुण्य अर्जित करता है। चौबीस घंटे पूजन, यज्ञ और मंत्रों के उच्चारण से माहौल भक्तिमय रहता है और यहां कल्पवास करने वाले और आने वालों पर मां गंगा की विशेष कृपा रहती है। उन्होंने देश और दुनिया के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ का हिस्सा बनने का आह्वान न्यूज मीडिया के माध्यम से किया।