भाई दूज पर खुशी-खुशी मायके पहुंचीं दोनो बहनें दोनों के पति करते थे एक ही धंधा, फिर अचानक मनाने लगीं मातम, जानिए क्यों?...
नई दिल्ली, ब्यूरो। देश की राजधानी दिल्ली में भाई दूज के पवित्र त्योहार के दिन ऐसी घटना हुई है, जिससे हंगामा मच गया। खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। जहां से हंसी-ठहाकों की आवाजें गूंजनी थीं, वहां से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। जो बहन भाई के घर उनकी सलामती की दुआ मांगने आई थी, उनका ही सुहाग उजड़ गया।
दिल्ली में दो बहनें भाई दूज के मौके पर अपने भाई के घर आई थीं। इसी दौरान उनके पतियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते तमंचे से फायर कर दिया गया। इस घटना में एक श्ख्स की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खजूरी थाना इलाके में भाई दूज पर पत्नियों के साथ ससुराल गए दो साढ़ू बिजनेस को लेकर आपस में भिड़ गए। एक शख्स ने साली के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शाम 6:20 मिनट पर खजूरी खास पुलिस स्टेशन इलाके में गोलीबारी की घटना के बारे में एक कॉल मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सोनिया विहार के पहले पुस्ता ए ब्लॉक स्थित घटनस्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि बंटू एक किराए के मकान में रहता है। रविवार को भाई दूज के अवसर पर उसकी दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पतियों अजय और हेमंत के साथ उससे मिलने आई हुई थीं। अजय और हेमंत माला बनाने का एक ही व्यवसाय करते हैं। ससुराल पहुंचे अजय और हेमंत के बीच व्यवसाय को लेकर गरमा-गरम बहस होने लगी। इतने में अजय ने आपा खो दिया और हेमंत पर गोली चला दी। इसके बाद अजय मौके से फरार हो गया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने के बाद हेमंत (35) को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अजय ने हेमंत के सिर और सीने में गोली मारी थी। डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हालांकि, आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हत्यारोपी अजय को पकड़ने का प्रयास किया जा रह है।