Headlines
Loading...
नाथूसाह ब्रह्मपुरी स्थित नेशनल यूथ एसोसीएशन की ओर से स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन से पहले काशी में निभाई गई सिंदूर खेला की रस्म

नाथूसाह ब्रह्मपुरी स्थित नेशनल यूथ एसोसीएशन की ओर से स्थापित मां काली की प्रतिमा विसर्जन से पहले काशी में निभाई गई सिंदूर खेला की रस्म

वाराणसी, ब्यूरो। नाथूसाह ब्रह्मपुरी स्थित नेशनल यूथ एसोसीएशन की ओर से स्थापित मां काली की प्रतिमा का रविवार को विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाई।

मां काली को सिंदूर अर्पण करने के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सौभाग्य की कामना से सिंदूर लगाया। 

मां काली की प्रतिमा पांडेयहवेली, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, चौक, नीचीबाग होते मैदागिन स्थित मंदाकिनी कुंड में विसर्जित की गई। 

इससे पूर्व गत दो दिनों के बीच मोमबत्ती प्रतियोगिता, बलून, शखध्वनि, चित्रकला एवं सुई धागा प्रतियोगिता हुई। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

नेशनल यूथ एसोसिएशन की ओर से काली पूजा का आयोजन वर्ष 1967 से किया जा रहा है।