Headlines
Loading...
राहुल बने अर्जुन और अखिलेश बने कृष्ण, सपा नेता ने वाराणसी में लगवाया 'महाभारत' जैसा पोस्टर, जो बना है चर्चा का विषय...

राहुल बने अर्जुन और अखिलेश बने कृष्ण, सपा नेता ने वाराणसी में लगवाया 'महाभारत' जैसा पोस्टर, जो बना है चर्चा का विषय...

जिला, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार चल रहा है। इसी दौरान प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ पोस्टर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पहुंच चुका है। वाराणसी में समाजवादी पार्टी द्वारा अब एक ऐसा पोस्टर लगाया गया है जो चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, वाराणसी में यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता और अधिवक्ता आलोक सौरभ द्वारा लगवाया गया है। इस पोस्ट में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी का फोटो लगा हुआ है। फोटो के साथ ही इसमें महाभारत के दृश्य को दर्शाया गया है।

वाराणसी में लगाए गए इस पोस्ट में महाभारत का श्लोक "यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्, परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे" भी छपवाया गया है।राहुल गांधी अर्जुन और कृष्ण बने हैं अखिलेश

समाजवादी छात्र सभा के महानगर प्रवक्ता अधिवक्ता आलोक सौरभ द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में महाभारत के रण में रथ पर सवार राहुल गांधी को अर्जुन और अखिलेश यादव को कृष्ण के रूप में दर्शाया गया है। इस बारे में सौरभ द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश में साल 2012 से 17 तक जो विकास की लहर थी वह देखने को नहीं मिली।

उन्होंने यह भी कहा कि यह पोस्टर उन्‍होंने 2024 उपचुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर के लगवाया है। उन्होंने कहा कि हमारा खास फोकस विधानसभा चुनाव 2027 पर है। और हम चाहते हैं कि 2027 में पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में बने।

उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए एक्सप्रेसवे और बेरोजगारी आदि के बारे में बात करते हुए कहा कि पुनः हम लोग चाहते हैं कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। लोग खुशहाल रहे इसको ध्यान में रखकर हमारे द्वारा यह पोस्टर लगवाया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जो पोस्टर लगवाया गया है उसमें हमारे नेता अखिलेश यादव सारथी की भूमिका में है जबकि राहुल गांधी योद्धा की भूमिका में हैं। क्योंकि हम लोग समाजवादी विचारधारा से प्रेरित हैं और गठबंधन के तहत हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल, समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा वाराणसी में पोस्टर लगाए जाने के बाद अब यह पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।