Headlines
Loading...
गाजीपुर सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने जच्चा बच्चा की मौत के मामले में अस्पताल को किया सील.. जॉच जारी...

गाजीपुर सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने जच्चा बच्चा की मौत के मामले में अस्पताल को किया सील.. जॉच जारी...

गाजीपुर, ब्यूरो। गलत तरीके से ऑपरेशन करने से हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में मंगलवार को रौजा के चंद्रशेखर नगर कालोनी स्थित शिव सर्जिकल सेंटर को सील कर दिया गया। सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है।

विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान पुलिस मौजूद रही। बता दें कि देवकली ब्लॉक क्षेत्र के ठेहुना गांव निवासी 29 वर्षीय वीरेंद्र बिंद की पत्नी रामप्यारी देवी की डिलेवरी होनी थी और वह मायके में थी। तीन नवंबर को उसकी तबीयत खराब होने पर उसके परिवार के लोग रौजा के चंद्रशेखर नगर कॉलोनी स्थित शिव सर्जिकल हॉस्पिटल में ले गये। 

डॉक्टर ने 25 हजार में ऑपरेशन करने की बात कही। इसके बाद रामप्यारी चलते हुए ऑपरेशन थियेटर में गई लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए बनारस रेफर कर दिया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में ही विवाहिता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। मामले में विवाहिता के ससुर कन्हैया बिंद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। 

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार पांडेय का कहना है कि जच्चा बच्चा की मौत के मामले में अस्पताल की लापरवाही सामने आई है जिसकी जांच के लिए तत्काल टीम को भेजा गया। टीम ने जांच कर अस्पताल को सील कर दिया है। जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।