Headlines
Loading...
आख़िर किसे खेलने लायक हैं भारतीय बल्लेबाज घर पर स्पिनर से हारे, ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों ने निकाला इनका दम...

आख़िर किसे खेलने लायक हैं भारतीय बल्लेबाज घर पर स्पिनर से हारे, ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों ने निकाला इनका दम...

खेल न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा मुश्किल माना जा रहा था लेकिन उम्मीद थी की बल्लेबाज यहां अच्छा करेंगे। अपने घर पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के स्पिनर ने परेशान किया तो ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम किस तरह के गेंदबाजों के सामने खेलने में सक्षम है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह फैसला कंगारू गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। टीम इंडिया का टॉप आर्डर पहले सेशन में बुरी तरह से लड़खड़ा गया। 50 रन से पहले भारत ने अपने टॉप के चार बल्लेबाजों को गंवा दिया। यशस्वी जायसवाल से आउट होने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो केएल राहुल के विवादित फैसला पर लंच पर रुका।

ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों ने किया पस्त

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बुरे सपने जैसा शुरू हुआ है। टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले वापस लौटे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली महज 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. केएल राहुल का विकेट मिचेल स्टार्क की बॉल पर गिरा हालांकि थर्ड अंपायर द्वारा दिया गया यह फैसला विवादों में घिर गया। यह सभी विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे। मिचेल स्टार्क ने 2 जबकि जोश हेजलवुड ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। लंच के बाद मिचेल मार्श ने आकर दो विकेट झटक लिए।

घर पर स्पिनर से हारे

भारतीय टीम अपने घर पर खेलते हुए पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर गेंदबाजी के आगे लाचार नजर आई थी। मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल ने 11 विकेट अपने नाम कर भारतीय बल्लेबाजी को तार तार कर दिया था। 147 रन का लक्ष्य भी टीम हासिल नहीं कर पाई थी और महज 121 रन पर ढेर हो गई थी। उससे पहले मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट की दोनों पारी को मिलाकर कुल 13 विकेट झटके थे। टीम इंडिया ने अपने घर पर स्पिनर के आगे सरेंडर कर दिया था।