Headlines
Loading...
गोंडा में सिपाही को थप्पड़ जड़कर छत से कूद गई मह‍िला, अखि‍लेश बोले- मुख्‍यमंंत्री वीड‍ियो देख लें और बताए कि...

गोंडा में सिपाही को थप्पड़ जड़कर छत से कूद गई मह‍िला, अखि‍लेश बोले- मुख्‍यमंंत्री वीड‍ियो देख लें और बताए कि...

जिला ब्यूरो, परसपुर (गोंडा)। परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस व राजस्व टीम पर पत्थर बरसाया गया। मना करने पर महिला ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया और छत से कूद गई। लेखपाल ने दो सगी बहनों के विरुद्ध मुकदमा कराया है। इस मामले में सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने भी प्रत‍िक्र‍िया दी है।

अखि‍लेश ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के 'चुनावी-प्रचार' से फ़ुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें। जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं।''

क्‍या है पूरा मामला जानिए?

मामला परसपुर थाना व बेलसर ब्लाक के ग्राम तेलहा के रज्जा चौहान पुरवा का है। लेखपाल अवधेश चौबे ने बताया कि रज्जा चौहान पुरवा गांव के चारों ओर राजस्व अभिलेख में गांव का परिक्रमा मार्ग है। परिक्रमा मार्ग पर गांव के रघुराज सिंह ने अतिक्रमण करके मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। बेलसर के नायब तहसीलदार चंदन कुमार, कानूनगो अवधेश दुबे, छह लेखपाल व परसपुर थाने की पुलिस अतिक्रमण हटवाने पहुंची।

लेखपाल के मुताबिक, जैसे ही पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची अतिक्रमणकारी रघुराज सिंह की दो बेटियां एकता सिंह व साधना सिंह ने पुलिस पर ईंट फेंकना शुरू कर दिया। दरवाजे पर खड़ी महिला सिपाही को थप्पड़ मारकर छत पर चढ गई। पुलिस ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो एकता सिंह छत से कूद पड़ी, जिससे वह घायल हो गई। वहीं, साधना सिंह मौके से फरार हो गई। 

लेखपाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाकर रघुराज सिंह के दरवाजे के सामने परिक्रमा मार्ग को जेसीबी से ऊंचा कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि लेखपाल की तहरीर पर सगी बहनों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है। एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गांव में तैनात की गई पुलिस

परिक्रमा मार्ग को खाली कराने के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मार्ग को ऊंचा करा दिया गया, जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो सके। निगरानी के लिए राजस्व टीम को सक्रिय रहने के लिए निर्देश दिया गया है।

वायरल हो रहा वीडियो

गोंडा: नगर में दुकान कब्जा कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता दिखाई पड़ रही है। दोनों पक्षों में विवाद हो रहा है। पंकज दुबे ने कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। नगर कोतवाल मनोज पाठक ने कहा कि दुकान पर कब्जेदारी से जुड़ा मामला है। जांच की जा रही है।