वाराणसी :: आज कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में टेका मत्था, गंगा में नमो घाट से नौका पर किया भ्रमण...
वाराणसी, ब्यूरो। आज वाराणसी में कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के साथ ही काशी की संस्कृति की सराहना की और बनारसी मिजाज में डूबे नजर आए। फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, और इसके शोज का 'हाउसफुल' होना इस बात का सबूत है।
इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की खुशी एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और सिर्फ 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सफलता के साथ 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है।
बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से है। उनके साथ तृप्ति डिमरी, ओरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम यानी माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी।
अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
वाराणसी में मंगलवार की शाम नमो घाट से बजड़े पर सवार होकर गंगा के रास्ते अभिनेता कार्तिक आर्यन बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्म की कामयाबी के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
कार्तिक आर्यन ने कहा बॉक्स ऑफिस पर चला भूल भुलैया 3 का जादू
बाबा श्री विश्वनाथ धाम परिसर में कार्तिक आर्यन ने अपनी टीम के साथ तस्वीरें भी ली। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात कार्तिक आर्यन मां गंगा की आरती शामिल होने के लिए दशाश्वमेघ घाट पहुंचे। वाराणसी में कार्तिक आर्यन की एक झलक पाने के लिए युवा और युवती बड़ी संख्या में गंगा तट पर पहुंची। वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी कार्तिक आर्यन का श्रद्धालुओं ने हर -हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया।
कार्तिक आर्यन ने वाराणसी में आने को लेकर कहा कि काशी आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, फिल्म भूल भुलैया 3 का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल गया है। बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 3 ने चार दिनों में अपनी कमाई से एक तरफ कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, तो वही फिल्म "सिंघम अगेन" को टक्कर दे रहा है।