आस्था या अंधविश्वास :: सोनभद्र जिले के दुद्धी में बाबा ने खौलते दूध से स्नान कर दिखाया करतब, लोग हुए चकित, जुटी रही भारी भीड़...
सोनभद्र जिला, ब्यूरो। यादव महासभा की ओर से दुद्धी के टाउन क्लब में 14वां गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। गाजीपुर से आए बाबा सुरेंद्र पंथी ने देखते ही देखते सूखे उपले में मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इसके बाद उसी अग्नि पर दूध गर्म करके खीर पकाई गई। बाबा ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान कर भविष्य के बारे में जानकारी दी। बताया कि वर्ष 2025 लोगों के जीवन के लिए अनुकूल होगा। बारिश भी अच्छी होने की सम्भावना जताई।
पुजारी का दावा है कि खौलते दूध से नहाने पर सिर्फ वहीं जलते हैं जो छली-कपटी होते हैं। पुजारी अपने दावे को साबित करने के लिए खौलते दूध अपने शरीर पर डालते रहे। सुरेंद्र पंथी बाबा ने कहा कि यह प्रकृति की पूजा इंद्र भगवान का घमंड तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भगवान ने किया था। वहीं गर्म दूध से स्नान और आंखों में डालने पर बताया कि देखने में दूध गर्म दिखता है, लेकिन शरीर पर डालते ही ठंडा हो जाता है। पूजा में बहुत शक्ति है। पूजा पंडित शिवपूजन मिश्र ने संपन्न कराया।
गोवर्धन पूजा के मुख्य अतिथि वाराणसी जिले के सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ऊर्फ लक्कड़ पहलवान व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव, ज्ञानेंद्र यादव, सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ.चंद्रजीत यादव, अमित यादव आदि रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पूजा से हमे प्रकृति पूजा का ज्ञान होता है। यह प्राकृतिक पूजा है। भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अहंकारी सरकार का भी अंत होगा। अंत में उन्होंने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई।
लड़कियों व महिलाओं ने पूजा स्थल से कलश उठाया और प्राचीन शिवाजी तालाब से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल पहुँची और पूजा की शुरुआत हुई। अध्यक्षता जगदीश यादव व संचालन अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने किया।