वाराणसी ::बीजेपी विधायक और महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ उड़ाई नियमों की धज्जियां, लाईफ जैकेट पहने बिना ही निकले...
वाराणसी, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व की तैयारी बेहद ही जोरो शोर से चल रहा है। धर्म की नगरी काशी में छठ पूजा को लेकर वाराणसी नगर निगम गंगा तट से बाढ़ के बाद घाटों पर जमे सिल्ट को हटाने में जुट गई है। वही छठ पूजा की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ महापौर अशोक तिवारी के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने अपने ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए।
आज रविवार को अस्सी घाट पहुंचे बीजेपी विधायक, महापौर और पार्षदों के साथ नगर निगम के अधिकारियों ने घाटों के निरीक्षण के लिए बिना लाइफ जैकेट पहने नाव पर सवार होकर निकले। नगर निगम के अधिकारियों ने भी महापौर और बीजेपी विधायक का साथ देते हुए बिना लाइफ जैकेट पहने नाव पर सवार होकर निरीक्षण किया।
सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग, महापौर और बीजेपी विधायक हुए ट्रोल
बिना लाइफ जैकेट पहने गंगा घाटों का निरीक्षण के लिए निकले महापौर और बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जहां एकतरफ महापौर पर नगर निगम के द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा, तो वही सोशल मीडिया यूजर्स ने नाविकों की तरह ही बीजेपी विधायक और महापौर पर कार्रवाई करने की मांग की।
महापौर ने किया छठ पूजा से पहले गंगा घाटों से दुश्वारियों को दूर करने का दावा
छठ पूजा को लेकर निरीक्षण के लिए निकले वाराणसी के महापौर ने अस्सी घाट पर फैली गंदगी और सिल्ट की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। वही नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए छठ पूजा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न किए जाने का निर्देश दिया। महापौर अशोक तिवारी ने दावा किया कि छठ पर्व से पहले हो भी गंगा घाट पर दिक्कते है उसे दूर कर लिया जाएगा।