Headlines
Loading...
वाराणसी::सारनाथ थाना क्षेत्र में अवसाद से ग्रस्त युवक ने खत्म कर ली जिंदगी,फंदे से लटकता शव देख हैरान रह गए मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग...

वाराणसी::सारनाथ थाना क्षेत्र में अवसाद से ग्रस्त युवक ने खत्म कर ली जिंदगी,फंदे से लटकता शव देख हैरान रह गए मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग...

जिला, ब्यूरो। वाराणसी जिले के मुगदलपुर, गोला निवासी एक युवक ने शनिवार को घुरहूपुर स्थित एक खाली प्लाट में नीम के पेड़ में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह अवसाद से ग्रसित था। उसकी मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम की छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पहुंचकर एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने घटना की जानकारी ली।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मुगदलपुर, गोला निवासी चंदन मौर्या (20) ने फंदे से लटककर जान दे दी। पिता राम बदन मौर्या ने बताया कि चंदन वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर बल्ली पटरा की दुकान पर उनका हाथ बटाता था। वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त था। अक्सर बोलता था कि बाऊ दवईया में त बहुत पईसा लगी न। इस पर परिवार के लोग उसे समझाते थे। 

और बताया कि शुक्रवार की रात में वह 11 बजे घर आया खाना खाकर सो गया। इधर, शनिवार की सुबह पांच बजे घर से घूमने निकला और बर्मा मंदिर के बगल में खाली पड़े मैदान में नीम के पेड़ पर फंदे से लटक गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस के साथ ही परिवार को भी दी।

एसीपी डॉ. अतुल कुमार अनजान ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।