काशी:खिड़किया घाट से आदिकेशव घाट के बीच नवनिर्मित 'नमो घाट का लम्बे इंतजार के बाद देव दीपावली पर सीएम योगी करेंगे लोकार्पण...
देवदीपावली पर सीएम योगी करेंगे नमोघाट का लोकार्पण
वाराणसी, ब्यूरो प्रमुख। (A. K. KESARI) खिड़कियां घाट से आदिकेशव घाट के बीच करीब डेढ़ किमी परिक्षेत्र में नवनिर्मित 'नमो घाट का लम्बे इंतजार के बाद देवदीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करने जा रहे हैं। यह घाट नमस्कार मुद्रा वाली 25 फीट और 75 फीट ऊंची स्कल्पचर प्रतिमाओं की वजह से काफी प्रसिद्ध है।
करीब 75 करोड़ रुपये से दो चरणों में बने नमो घाट का 15 नवम्बर को मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद लगभग पांच हजार की जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों यहीं से देवदीपावली कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। तत्पश्चात मुख्यमंत्री क्रूज से सभी घाटों का भ्रमण कर देवदीपावली का नजारा लेंगे।
सीएम योगी काशी प्रवास के दौरान सतुआबाबा की 12वीं पुण्यतिथि पर मणिकर्णिका घाट स्थित आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सहित अन्य समारोहों में शिरकत कर सकते हैं।
सड़क, रेल और वायु को जोड़ने वाला है नमो घाट
गंगा के अनुप्रवाह में राजघाट और आदिकेशव घाट के बीच मौजूदा क्षेत्र को मनोरंजन सुविधाओं के साथ एक आधुनिक और सर्वसुलभ घाट के रूप में पुनर्विकास किया गया है। यह एकमात्र सड़क, रेल और वायु मार्ग को जोड़ने वाला घाट बन गया है। यहां पहले चरण में 21 करोड़ से विकास कार्य हुए हैं।
जिसमें घाट का पुनर्विकास, प्लाजा, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, शौचालय, आरओ का पानी, कार और दोपहिया पार्किंग, नमस्कार के प्रतिरूप लगे हैं। साथ ही ओपन-एयर थिएटर, फूड कोर्ट, जेट्टी जैसी सुविधाएं भी हैं। दूसरे चरण में 'विसर्जन कुंड (विसर्जन तालाब), बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, योग और ध्यान पार्क, हरित क्षेत्र, बेंच, ओपन एयर रेस्तरां, वाटर स्पोर्ट्स एरिया, मूर्तियां और भित्ति चित्र और एक बहुउद्देश्यीय मंच है। यहां हेलीपैड भी बनाया गया है।
सभा की तैयारी में जुटा प्रशासन
नमो घाट के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर मंच आदि बनवाने के कार्य में जिला प्रशासन जुट गया है। घाट पर अतिथियों और अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।