Headlines
Loading...
वाराणसी में गंगा घाट पर होगा लेजर शो व फायर शो का आयोजन, अधिकारियों ने परखीं कार्यक्रम की तैयारियां...

वाराणसी में गंगा घाट पर होगा लेजर शो व फायर शो का आयोजन, अधिकारियों ने परखीं कार्यक्रम की तैयारियां...

जिला, ब्यूरो। वाराणसी में 12 से 14 नवंबर तक गंगा महोत्सव और 15 नवंबर को देव दीपावली के संबंध में डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने अस्सी घाट, राजघाट, राजेंद्र प्रसाद घाट और नमो घाट पर सफाई, चिकित्सा, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। और बताया कि प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम अस्सी घाट पर होंगे और गंगा घाट पर ही लेजर शो और फायर शो होगा।

डीएम ने कहा कि घाटों की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रकाश व्यवस्था की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। देव दीपावली में दीया जलाने के लिए अधिक से अधिक आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

पर्याप्त जल पुलिस की तैनाती के साथ ही एनडीआरएफ भी अपनी तैयारी पूरी रखे। कार्यक्रम स्थल और आसपास एंबुलेंस की व्यवस्था जरूर हो। सभी भवनों के साथ-साथ पुलों-ओवरब्रिज और समस्त चौराहों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होगी।

बस स्टेशन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कार्यक्रम की ब्रांडिंग सुनिश्चित कराई जाए। देव दीपावली पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के उस पार आतिशबाजी के दौरान अग्निशमन व्यवस्था की जाएगी। 

चेतसिंह घाट पर प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर के लिए पैन्टून व पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। 

बैठक में वीडीए वीसी अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम आलोक वर्मा, एडीएम प्रोटोकॉल प्रकाश चंद्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।