' हम तो पहले संबंध बनाएंगे फिर करेंगे कार्रवाई', पुलिसकर्मियों ने किया महिला से रेप, फिर उल्टा उसे ही धमकाया..SP से शिकायत, जॉच जारी...
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों पर गंभीर आरोप का लगाए. युवती का आरोप है कि जांच के लिए आए दो सिपाहियों ने उसको एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट की और जब वह इसकी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो समझौते का दबाव भी बनाया है। इस घटना की शिकायत युवती द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दी है।
मामला उरई कोतवाली का है जहां एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की है कि उसके साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म किया है. उसके जेवरात भी मकान मालिक ने लूट लिए. जिसकी शिकायत 11 नवंबर को की थी, जिसके संबंध में 15 नवंबर को उसके फोन पर उरई कोतवाली के कोबरा में तैनात सिपाही अंजेश यादव और सिपाही रामाधार यादव का फोन आया और घटना के संबंध में जानकारी ली।
सिपाहियों ने ठेके पर बुलाया
सिपाहियों ने उसे गोपालगंज स्थित शराब ठेके पर बुलाया और यह कहा कि उसकी पूरी मदद की जाएगी. जब वह गोपालगंज स्थित देसी शराब ठेका के पास पहुंची तो दोनों सिपाहियों ने कहा कि ऑफिस चलो जहां बयान लिखे जाएंगे. जब युवती सिपाहियों के साथ ऑफिस जाने लगी तो दोनों सिपाही उसे एक कमरे में ले गए. उसके साथ मारपीट की और धमकाते हुए कहा कि पहले तुम्हारे साथ संबंध बनाएंगे फिर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव
सिपाही अंजेश यादव और सिपाही रामाधार यादव ने जबरन महिला के कपड़े उतार दिए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बारे में उसने अपनी दादी को बताया और वह 16 नवंबर को उरई कोतवाली पहुंची जहां शिकायती पत्र दिया तो पुलिस वालों ने अभद्रता की. इतना ही नहीं एक महिला कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसपर समझौते का दबाव बनाया।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार को दी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है साथ ही जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।