Headlines
Loading...
गोंडा::खुद के विवाह के कार्ड बांटकर लौट रहा था युवक, ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा.. हुई दर्दनाक मौत...

गोंडा::खुद के विवाह के कार्ड बांटकर लौट रहा था युवक, ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा.. हुई दर्दनाक मौत...

जिला, ब्यूरो। यूपी के गोंडा में रविवार देर रात गिट्टी-मोरंग लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गया। युवक की चार दिसंबर को शादी होनी थी। वह वैवाहिक कार्यक्रम का निमंत्रण कार्ड बांटकर घर लौट रहा था। 

हादसा वजीरगंज थाना इलाके के बालेश्वरगंज के पास हुआ। भगोहर गांव के मुडिला निवासी किसान राजू मौर्य की पत्नी निराला मौर्य स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। उनके बड़े बेटे अमित मौर्य (25) का वैवाहिक कार्यक्रम तय था। चार दिसंबर को बरात जानी थी। रात करीब 9:30 बजे कार्ड देकर वापस घर लौट रही था। दुर्जनपुर मार्ग पर बालेश्वरगंज के करीब 100 मीटर दूरी पर गिट्टी-मोरंग लदी अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह बीच रोड पर गिर गया। इस दौरान आरोपी ट्रैक्टर चालक रुकने के बजाय भागने के चक्कर में युवक को रौंदता चला गया। बाइक बुरी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज ले गई, लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। 

सिर में चोट आने से हुआ अधिक रक्तस्राव

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के दुर्जनपुर और बाइक सवार युवक के बालेश्वरगंज की ओर जाते वक्त आमने-सामने टक्कर हुई है। हेलमेट न पहने होने से अमित के सिर में चोट आने से अत्यधिक रक्तस्राव भी मौत का कारण बन गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। 

परिवार की संभाल रहा था जिम्मेदारी

परिजन ने बताया कि पिता राजू मौर्य सब्जी की खेती करते हैं। वहीं बड़ा बेटा अमित इंटरमीडिएट पढ़ाई के बाद पिता के कामकाज में बढ़-चढ़कर हाथ बंटाता था। उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। मगर हादसे के बाद परिवार की सभी खुशियां गम में बदल गई। मृतक अमित की मां निराला मौर्य, छोटा भाई अमन मौर्य के अलावा बड़ी बहन अर्चना समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा है। अमित का छोटा भाई अमन मौर्य स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। 

रोड पर तड़पता रहा युवक, भाग निकला चालक

दुर्जनपुर मार्ग पर हादसे होने के बाद आसपास के लोग मौके पहुंचे। इसके बाद 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए एबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। ऐसे में करीब 30 मिनट तक घायल युवक इलाज के लिए रोड पर तड़पता रहा। कोई आकस्मिक उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक कि तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।