वाराणसी जिले में गिरजाघर के आगे शिफ्टिंग का काम रुका, एजेंसी के इंजीनियरों की टीम सर्वे में जुटी...
जिला ब्यूरो, प्रमुख। वाराणसी जिला के गोदौलिया चौराहे के पास रोपवे निर्माण को लेकर फिलहाल गिरजाघर के आगे यूटिलिटी शिफ्टिंग काम रुक गया है। कार्यदायी एजेंसी के इंजीनियरों की टीम सर्वे में जुटी है। डिजाइन बदलने के अंदेशे को देखते हुए संबंधित विभागों ने गिरजाघर के आगे की यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम फिलहाल रोका है। जब नई डिजाइन फाइनल होगी तब शिफ्टिंग कराई जाएगी।
पायलट परियोजना के तहत रोपवे स्टेशन एवं टावर्स का निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी एनएचएलएमएल के इंजीनियरों ने समस्याएं बताई। कहा कि इस संबंध में जल्द बैठक होगी। जिसमें सभी बिंदुओं पर आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सर्वे टीम हर बिंदु पर अध्ययन कर रही है। सीवर लाइन, पेयजल लाइन, बिजली, जल निकासी, यातायात आदि बिंदुओं का बारीकी से अध्ययन चल रहा है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।
पिछले दिनों निर्माण कार्य के दौरान आ रही बाधा के लिए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने संबंधित विभागों को हिदायत दी थी। इसमें सड़क कटिंग और शिफ्टिंग का काम तेज कराया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर और तार शिफ्टिंग का काम समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। निर्माणाधीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में रोपवे के निर्माण कार्य को लेकर सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है।