Headlines
Loading...
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र बैजाबाद में आज की भोर जफराबाद व लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार...

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र बैजाबाद में आज की भोर जफराबाद व लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार...

जिला, ब्यूरो। जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र बैजाबाद में आज बुधवार की भोर जफराबाद व लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से असलहे के साथ चोरी की मोटरसाइकिल, 12,200 ₹ बरामद हुई है।

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार बुधवार की भोर में जफराबाद पुलिस व लाइन बाजार पुलिस दोनों पेट्रोलिंग पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव के मोड़ पर दो पशु तस्कर मोटरसाइकिल से और अन्य पैदल घूम रहे हैं। पुलिस ने एक टीम बनाकर उनको तीन तरफ से घेर लिया। इसमें मौका पाकर पैदल चलने वाले बदमाश को फरार हो गए, लेकिन बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चली गोली से दोनों पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
दोनों तस्करों पर दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस के अनुसार दोनों पशु तस्करों में से साहिल निवासी सरवरपुर थाना खेतासराय पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 9 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। वहीं दूसरे तस्कर मो. दानिश निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय पर प्रदेश के विभिन्न थानों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। इनके पास से 315 बोर के 2 तमंचे, 2 खोखा, 2 जिंदा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल सहित 12,200 रुपये बरामद किए गए।

पशु तस्करों की गोली से बाल- बाल बचे थानेदार सतीश सिंह

पशु तस्करों की सूचना लगने पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र की तरफ से मोर्चा संभाले प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने जब अपनी तरफ से घेराबंदी कर बदमाश के ऊपर टॉर्च जलाई तो तस्कर वहीं बाइक से हड़बड़ा कर गिर गया और दीवार की आड़ लेकर उनको बनाकर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल- बाल बच गए।