लखनऊ:जयमाल होते ही स्टेज पर चले लात-घूंसे, दुल्हन नीचे गिरी, दूल्हा और महिलाएं भी मारपीट में हो गईं शामिल...
राज्य ब्यूरो, प्रमुख। लखनऊ के मोहनलाल गंज के भौंदरी में एक शादी में जयमाल होते ही स्टेज पर मारपीट शुरू हो गई। लात घूंसे चलने लगे। जनवासे में नाश्ता परोसने के विवाद में जयमाल के वक्त स्टेज पर वर-वधु पक्ष टकरा गए। बाराती शराब के नशे में थे। जिससे झगड़ा बढ़ गया। स्टेज छोड़ कर दूल्हा और वहां मौजूद महिलाएं भी मारपीट में शामिल हो गईं। वहीं, दुल्हन स्टेज से नीचे जा गिरी। बाराती-घराती के बीच जमकर कुसियां चली। पथराव में दूल्हे की कार का शीशा टूट गया।
बारातियों ने बिगाड़ा माहौल
किसान सुखलाल की बेटी आरती की शादी उन्नाव सोहावा निवासी कमलेश से तय हुई थी। जनवासे में अगवानी के वक्त नाश्ता परोसा गया। कुछ बाराती नशे में धुत थे। जिन्होंने नाश्ते को लेकर टिप्पणी की। कहासुनी बढ़ते देख बुजुर्गों ने शांत कराया। द्वाराचार के बाद जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचते ही दोबारा से तकरार हुई। जो संघर्ष में बदल गई। बारातियों के साथ घरातियों को मारपीट करते देख दूल्हे ने वरमाला तोड़ कर फेंक दी और स्टेज से कूद कर मारपीट करने लगा।
दुल्हन स्टेज से गिरी
मारपीट में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हो गईं। बाल पकड़ कर एक दूसरे को खींचा गया। शादी का पण्डाल रणक्षेत्र बनने से भगदड़ मच गई। यह मंजर देख कर दुल्हन स्टेज से गिर पड़ी। फिर भी कुर्सियों से हमला बंद नहीं हुआ। उल्टे पथराव कर दूल्हे की कार का शीशा कुछ लोगों ने तोड़ दिया। बचने के लिए बाराती भागने लगे। सूचना पर मोहनलालगंज कोतवाली से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करते हुए शादी पूरी करने के लिए कहा। पर, कोई भी पक्ष झुकने को तैयार नहीं हुआ। दूल्हे कमलेश के बड़े भाई का साला मोहित रावत कार लेकर आया था। जिसकी कार का शीश पथराव से टूट गया। मोहित रावत ने मोहनलालगंज पुलिस मारपीट की तहरीर दी है।
बिना फेरे कैसे भेज दें बहन को...
लड़की के भाई ने बताया कि 19 नवंबर को कमलेश ने रिसेप्शन की तारीख तय की थी। वर पक्ष की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है कि आरती को भेज दो। पर, हम बिना फेरे के बहन को कैसे जाने दें।
क्या बोली पुलिस
मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर आलोक राव ने कहा कि शादी का मामला है। दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों को सोमवार को बुलाया गया है। अगर सहमति नहीं बनती है तो जो तहरीर देंगे उसके मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।