राजस्थान:दिवाली पर CRPF जवान के घर पसरा मातम, छुट्टी पर घर आते समय गांव से महज चार किमी दूर हुआ उसके साथ हादसा...
Rajasthan News: पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर लोग छुट्टी लेकर घर में दिवाली मनाने पहुंचते हैं। वहीं सैनिकों के लिए दिवाली पर छुट्टी मिलना बड़ी बात मानी जाती है। जिन जवानों को छुट्टी मिलती है वह खुशी-खुशी दिवाली मानने अपने घर पहुंचते हैं। जबकि जवान के परिवार भी उनकी राह देखते हैं।
लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं में एक CRPF जवान के परिवार वाले दिवाली पर उसका आश देखते रह गए और जवान की लाश घर पहुंचा. अब सीआरपीएफ जवान के घर दिवाली पर मातम पसरा है।
पिलानी में दीपावली की खुशियां सीआरपीएफ के एक जवान के परिवार के लिए उस वक्त मातम में बदल गई. जब छुट्टी पर घर जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में जवान की मौत हो गई।
गांव से महज 4 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
पिलानी थाना क्षेत्र के दोबड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान रामकिशन की बाइक डुलानिया गांव से आगे फौजी धर्म कांटा के पास सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई. हादसे में सीआरपीफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान रामकिशन अजमेर में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर 2 में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. वह दीपावली पर छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी गुरुवार को देर शाम उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि जवान अजमेर से ही बाइक पर अपने गांव लौट रहा था. जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां से जवान का घर 4 किलोमीटर दूर ही था।
पत्नी जवान के घर आने की ताक रही थी राह
जवान ने अपने घर पर शाम तक पहुंचने की सूचना दी थी. ऐसे में पत्नी जवान के घर आने की राह ताक रही थी. लेकिन शाम को बताए गए समय पर जब वे घर पर नहीं पहुंचे. तब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किए लेकिन वे रिसीव नहीं हो पाए. बाद में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे किसी राहगीर ने मोबाइल पर आ रहे कॉल को रिसीव किया और दुर्घटना की सूचना दी। जवान रामकिशन की पत्नी ने अपने भाई हमीनपुर निवासी जसबीर सिंह को यह सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।
जसबीर सिंह अपने बहनोई रामकिशन को पिलानी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया. शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद जवान रामकिशन का उनके पैतृक गांव दोबड़ा में अंतिम संस्कार किया गया।