Dev Diwali Celebration 2024: देव दिवाली पर जगमग हुई काशी, 51 हजार दीपों से लिखा 'बंटोगे तो कटोगे', लाखों की भीड़ बनी साक्षी...
वाराणसी, ब्यूरो। Dev Diwali Celebration 2024: आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही देव दिवाली बनाई जा रही है। जिसकी धूम वाराणसी में देखने को मिल रही है। जहां हर साल धूम धाम से देव दिवाली मनाई जाती है। इस दौरान वाराणसी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहे। उप राष्ट्रपति ने नमो घाट पर पहला दीया जलाकर यहां देव दीपावली 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की।
बता दें कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम योगी ने बिना रुके 3 मिनट तक शंखनाद किया। इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे भी काशी के घाट पर खास अंदाज में दिखा। यहां के बबुआ पांडेय घाट पर 51 हजार दीपों से 'बंटोगे तो कटोगे' लिखा गया।
Dev Diwali Celebration 2024: इस दौरान वाराणसी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाराणसी की देव दीपावली देखने फ्रांस, इंडोनेशिया समेत करीब 40 देशों से लोग आए हैं। इस अद्दभुत पल को देखने 15 लाख से अधिक लोग मौजूद रहे।