FILM समीक्षा :: PCS क्लियर करते ही तोड़ी शादी, बदले की आग में प्रेमी बना IAS अफसर, 7 साल बाद भी HIT है यह रोमांटिक मूवी...
लखनऊ : फिल्म एक ऐसे क्लर्क की लव स्टोरी है, जिसे शादी के दिन अपनी बारात लौटानी पड़ती है, क्योंकि उसकी मंगेतर घर छोड़कर भाग जाती है। दरअसल, प्रेमिका को शादी की रात पता चलता है कि उसने PCS एग्जाम क्लियर कर दिया है और वह बाकी की जिंदगी ससुराल की बंदिशों के बीच नहीं गुजारना चाहती। क्लर्क को काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है और फिर वह हारे हुए प्रेमी की तरह बदला देने का मन बनाता है।
क्लर्क को जिस वजह से उसकी प्रेमिका ने छोड़ा था, वह उसे कलंक समझकर यूपीएससी की तैयारी में जुट जाता है और आईएएस अधिकारी बनकर निकलता, जो बाद में भ्रष्टाचार के मामले में फंसी अपनी धोखेबाज प्रेमिका से बदला लेता है। हम फिल्म 'शादी में जरूर आना' की बात कर रहे हैं, जो 10 नवंबर 2017 को रिलीज हुई थी।
दर्शकों को भाई सस्पेंस से भरपूर क्यूट लव स्टोरी
फिल्म 'शादी में जरूर आना' 13 करोड़ में बनी थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से लगभग 19.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट इसकी लोकप्रियता के अनुरूप नहीं थी, मगर जब यह टीवी पर आई दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने इसकी रिलीज के 7 साल पूरे होने पर फैंस के प्यार पर आभार जताया। कृति खरबंदा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आरती और सत्तू ! सबसे अद्भुत टीम, संगीत और जादू के 7 साल पूरे। आप सभी को प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद, मैं हमेशा आभारी रहूंगी।'
(फोटो साभार: Instagram@kriti.kharbanda)
सत्तू-आरती के रोल में हिट रहे कृति-राजकुमार राव
कृति और राजकुमार राव की केमिस्ट्री और शानदार संगीत ने 'शादी में जरूर आना' को एक यादगार फिल्म बना दिया। फिल्म अपनी आकर्षक कहानी और यादगार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर आज भी छाई हुई है। कृति द्वारा निभाए गए आरती के किरदार और राजकुमार के सत्येंद्र (सत्तू) के किरदार ने बॉलीवुड फैंस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। फिल्म का गाना 'मेरा इंतकाम देखेगी' काफी हिट रहा था। फिल्म में केके रैना, अलका अमीन, विपिन शर्मा, गोविंद नामदेव, नवनी परिहार, नयनी दीक्षित और मनोज पाहवा भी हैं। फिल्म को विनोद और मंजू बच्चन ने बनाया है।