Headlines
Loading...
IND vs NZ: गिल-पंत ने बल्ले से बिखेरा जलवा, फिर जडेजा-सुंदर ने चलाया फिरकी का जादू, तीसरे दिन ही वानखेड़े में जीत के करीब भारत...

IND vs NZ: गिल-पंत ने बल्ले से बिखेरा जलवा, फिर जडेजा-सुंदर ने चलाया फिरकी का जादू, तीसरे दिन ही वानखेड़े में जीत के करीब भारत...

क्रिकेट, न्यूज। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है। मैच का दूसरा दिन शनिवार यानी 2 नवंबर को खेला गया। टी ब्रेक होने से पहले मेहमान टीम ने टीम इंडिया की पारी को 263 रनों पर समेट दिया। जवाब में कीवी टीम ने दिन खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन लगा दिए। इसी के साथ टॉम लेथम की टीम ने मैच में 143 रन से लीड हासिल कर ली।

शुभमन-ऋषभ की जोड़ी ने भारत की मैच में करवाई वापसी

पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने महज 86 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में 2 नवंबर को दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी ने तूफानी पारी खेल भारत की मैच में वापसी करवाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेकर खूब रन कुटें। इस दौरान दोनों खिलाड़ी अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। हालांकि, ऋषभ पंत ने लंच ब्रेक से पहले ही अपना विकेट खो दिया। उन्होंने 59 गेंदों में 60 रन बनाए।

टी ब्रेक से पहले ऑलआउट हुई टीम इंडिया

ऋषभ पंत के पवेलीयन लौट के बाद भारतीय टीम के विकेट गिरने शुरू हो गए और लंच ब्रेक खत्म होने के लगभग एक दिन बाद ही टीम ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने भारत के स्कोर में 90 रन का योगदान दिया। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने 38 रन की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 263 तक पहुंचाया। इस बीच सरफराज खान (0), रवींद्र जडेजा (14) और रविचंद्रन अश्विन (6) सस्ते में आउट हो गए।

न्यूजीलैंड की ओर से तीसरे दिन एजाज पटेल ने सर्वाधिक विकेट झटकी। उनके हाथ तीन सफलताएं लगी। जबकि ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट झटकी। बता दें कि मैच के पहले दिन स्टंपस होने तक एजाज पटेल दो विकेट ले चुके थे। इस तरह उन्होंने भारत की पहली पारी में पांच विकेट झकी

जडेजा की गेंदबाजी ने मचाया बवाल

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी का रंग जमाते नजर आए। टी ब्रेक से पहले दूसरी पारी का आगाज करने वाली न्यूजीलैंड टीम पर जड्डू ने दबदबा बनाया और 4 खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्हें आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन का भी साथ मिला, जिन्होंने क्रमशः 1 , 1और 3 विकेट झटके।

टॉम लेथम 1 रन, रचिन रवींद्र 4 रन और टॉम ब्लंडल 4 रन बनाकर आउट हुए। ड्वेन कॉनवे ने 22 रन, डेरील मिचेल ने 21 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन का योगदान दिया। एक छोर पर कीवी टीम के विकेट गिरते रहे तो वहीं दूसरी ओर विल यंग चट्टान की तरह खड़े रहे। उन्होंने 100 गेंदों में 51 रन बनाए और 38.6 ओवर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। विल यंग की तूफ़ानी पारी के बूते न्यूजीलैंड ने दिन की समाप्ति तक नौ विकेट खोकर 171 रन बना दिए।

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

बात की जाए मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन की तो ये न्यूजीलैंड के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम ने विल यंग (71) और डेरील मिचेल (82) के अर्धशतक के बूते 235 रन बनाए। टॉम लेथम ने 28 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 17 रन का योगदान दिया। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।

भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी ने मेहमान टीम की ऐसी हालत की। इन दोनों ने क्रमशः चार और पांच विकेट झटकी। जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो न्यूजीलैंड ने 86 रन के स्कोर पर चार विकेट चटकाकर मैच पर अपनी पकड़ फिर से बना ली। यशस्वी जायसवाल 30 रन, रोहित शर्मा 18 रन और विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। मोहम्मद सिराज खाता तक नहीं खोल सके।