IND vs SA: दूसरे टी20 में आज इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह..पंजाबी पुत्तर के निशाने पर हैं कई बड़े रिकॉर्ड.. पंड्या भी तोड़ सकतें हैं रिकॉर्ड...
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दूसरे टी20 मुकाबले में आज भारतीय टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की कोशिश जीत के अंतर को दो गुना करने की होगी। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है।
दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते
* अर्शदीप सिंह आज के मैच में टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
* इसके लिए उन्हें 3 विकेट चटकाने होंगे। पंजाबी पुत्तर ने अपने करियर में अब तक 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
* इस दौरान 57 पारियों में उन्होंने 18.43 की औसत और 8.28 की इकॉनमी से 88 विकेट चटकाए हैं।
* अर्शदीप सिंह के पास जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है।
निशाने पर बुमराह-भुवनेश्वर
बुमराह ने अपने करियर में खेले 70 टी20 इंटरनेशनल की 69 पारियों में 89 शिकार किए। साथ ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20 इंटरनेशनल की 86 पारियों में 90 सफलताएं प्राप्त की थीं। अर्शदीप की नजर अब बुमराह और भुवनेश्वन को पीछे छोड़ने पर होगी।
भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 80 टी20 इंटरनेशनल की 79 पारियों में 96 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 25.09 की और इकॉनमी 8.19 की रही है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
युजवेंद्र चहल: 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 89 विकेट
अर्शदीप सिंह: 88 विकेट
हार्दिक पांड्या: 87 विकेट
पांड्या भी रच सकते कीर्तिमान
अर्शदीप सिंह के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उनके पास भी टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है।
इसके लिए ऑलराउंडर प्लेयर को 4 सफलताएं प्राप्त करनी होंगी। हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 94 पारियों में उन्होंने उन्होंने 26.32 की औसत और 8.18 की इकॉनमी से 87 विकेट लिए हैं।