IND vs SA Highlights: संजू सैमसन की आंधी में उडी दक्षिण अफ्रीका, डरबन में डंका बजाकर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी...
क्रिकेट न्यूज डेस्क ।। डरबन में शुक्रवार को संजू सैमसन का तूफान देखने को मिला। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन ने तूफानी शतक लगाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन ने आते ही आक्रमण शुरू कर दिया। संजू ने पहली 27 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज यहीं नहीं रुके और जल्द ही अपना शतक पूरा कर लिया. इसके लिए उन्होंने 47 गेंदों की मदद ली।
संजू ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए
संजू ने 50 गेंदों में 214.00 के स्ट्राइक रेट से 107 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। संजू सैमसन को पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने कैच किया। इसके साथ ही संजू ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया
संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में भी शतक लगाया था। हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में संजू ने 47 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। इसके साथ ही संजू लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले गुस्ताव मैककैन, रिले रोसौव, फिल साल्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
T20I में लगातार 2 शतक
गुस्ताव मैकॉन
रिले रोसौव
फिल साल्ट
संजू सैमसन
47 गेंदों में शतक जड़ा
संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर शतक लगाया। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये। संजू टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे।
प्रतियोगिता की स्थिति
* मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।
* संजू के शतक अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
* तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। *कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।
* उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 7 रन, हार्दिक पंड्या ने 2 रन, रिंकू सिंह ने 11 रन, अक्षर पटेल ने 5 रन और रवि बिश्नोई ने 1 रन बनाया।
* अर्शदीप सिंह 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी को 3 विकेट मिले।