बिहार :: आरजेडी विधायक की गाड़ी ने छात्रा को उड़ाया, युवक को सड़क पर वहीं तड़पता छोड़कर भागे, MLA बोले- जो खर्च होगा मिल जाएगा...
बिहार पटना, ब्यूरो। मुजफ्फरपुर में आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी की गाड़ी ने बाइक सवार छात्र को उड़ा दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब आरजेडी विधायक से परिजनों ने फोन पर बात की तो विधायक ने कहा कि इलाज में जो भी खर्च आएगा दे दिया जाएगा। घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास की है।
घायल छात्र की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के मोहम्मद मुर्तजा के 17 साल के बेटे मोहम्मद फरदीन रुप में की गई है। फरदीन दसवीं का छात्र है, स्कूल के काम से भगवान से मझोलिया की तरफ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद विधायक के ड्राइवर ने छात्रा को कहा कि साइड हो जाओ नमाज पढ़ने में देरी हो रही है। गार्ड और चालक नमाज पढ़ने के लिए पूर्व मंत्री इसराइल मंसुरी की गाड़ी लेकर निकले थे।
घायल मोहम्मद फरदीन ने बताया कि भागवानपुर् चौक से मौझौलिया चौक की तरफ से स्कूल जाने के दौरान विधायक की गाड़ी ने उसे रौंद डाला था। गार्ड और ड्राइवर उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर भाग गए। वही पूरे मामले पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह कांटी के आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा है गाड़ी में वह मौजूद नहीं थे। घटना हुई है जो भी इलाज का खर्च होगा वह उपलब्ध कराया जायेगा।